[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीमेंट प्लांट के लिए रेल लाइन का विरोध:किसान बोले – हमारे खेतों से जाएगी लाइन, जमीन दो हिस्सों में बंट जाएगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

सीमेंट प्लांट के लिए रेल लाइन का विरोध:किसान बोले – हमारे खेतों से जाएगी लाइन, जमीन दो हिस्सों में बंट जाएगी

सीमेंट प्लांट के लिए रेल लाइन का विरोध:किसान बोले - हमारे खेतों से जाएगी लाइन, जमीन दो हिस्सों में बंट जाएगी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ : नवलगढ़ से श्री सीमेंट गोठड़ा के लिए प्रस्तावित रेल लाइन का प्रभावित किसानों ने विरोध किया है। जय किसान आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश यादव के नेतृत्व में झाझड , बसावा खिरोड़,दुर्जनपुरा के किसानों ने नवलगढ़ तहसील के सामने एकत्रित होकर अपना विरोध जताया।

किसानों ने सीमेंट कंपनी के खिलाफ नारे लगाते हुए अपनी – अपनी खातेदारी की जमीन की आपत्ति दर्ज कराई। किसानों ने कहा कि हमारी जमीन से किसी भी सूरत में रेल लाइन नहीं जाने देंगे, क्योंकि इस रेल लाइन से हमारे जमीन के दो टुकड़े हो रहे हैं, वह भी तिरछे हो रहे है। किसानों ने कहा कि हमारी जमीन सिंचित जमीन है, इसमें दो से अधिक फसले हमारी जमीनों में पैदावार होती है, कई किसानों ने कहा हमारी जमीनों में फलदार पेड़ लगे हुए हैं।

इस मौके पर रतन सिंह शेखावत, किशोर सैनी, सुल्तान सैनी, बाबूलाल सैनी, द्वारका प्रसाद, शंकर लाल ,मेघाराम सिंह, नेतराम सिंह , बोदूराम, शीशराम पूनिया, महेश कुमार सोनी, बृजभूषण सैनी, महेंद्र यादव, झाबरमल, कौशल्या ,महेंद्र ढोलीवाल कजोड़ खैटा बजरंग लाल खैटा,गिरवर सिंह, अवतार सिंह, मूलाराम सैनी, प्रभु सिंह, नाथू सिंह ,गुमान सिंह, करणीराम झाझडिया आदि मौजूद थे।

Related Articles