बांसवाड़ा : राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का आज बेणेश्वर धाम आएंगी। सुबह 11.05 बजे जयपुर एयापोर्ट से रवाना होकर दोपहर 1 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी तथा वहां से 1.10 बजे आईएएफ-एमआई 17 हेलिकॉप्टर द्वारा बेणेश्वर धाम के लिए रवाना होकर दोपहर 1.50 बजे बेणेश्वर धाम पहुंचेगी। बेणेश्वर धाम पर 2.00 बजे हरि मंदिर साबला मंदिर जाएंगी तथा 2.05 से 2.15 हरि मंदिर साबला के दर्शन करने के बाद 3.30 बजे देवनारायण भागवत भवन हरि मंदिर गेस्ट हाउस जाकर 3.40 बजे कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।
बेणेश्वर धाम पर राजस्थान के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी आदिवासी महिलाओं के लखपति दीदी सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगी। इस मौके पर गैर नृत्य के साथ ही एसएचजी एस स्टॉल का अवलोकन करेंगी।
राष्ट्रपति को डायस पर ले जाया जाएगा जहां पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान होगा। उाके बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज अभय कुमार द्वारा स्वागत भाषण, मंच पर उपस्थित महानुभावों का अभिनंदन, सखियों को पुरस्कार की स्क्रीनिंग, मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक को 11 हजार नकद पुरस्कार के तहत राष्ट्रपति द्वारा 250 करोड़ ऋण (उपहार चैक), महिला निधि अन्तर्गत 50 करोड़ के चेक वितरण के बाद असम के राज्यपाल और उसके बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री का संबोधन होगा। उसके बाद राष्ट्रपति संबोधित करेंगी।
शाम 5 बजे हेलपेड पर पहुंचने के बाद 5.10 बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगी।