नहर लाओ, खेती बचाओ आंदोलन:देवसेना ने किया गांवों में जनसंपर्क, 12 फरवरी को झुंझुनूं में होगी आमसभा
नहर लाओ, खेती बचाओ आंदोलन:देवसेना ने किया गांवों में जनसंपर्क, 12 फरवरी को झुंझुनूं में होगी आमसभा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : देवसेना के पदाधिकारियों ने रविवार को देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर के नेतृत्व में नहर लाओ- खेती बचाओ आंदोलन के तहत 12 फरवरी को झुंझुनूं में होने वाली आमसभा के लिए जनसंपर्क किया व आमसभा को सफल बनाने का आह्वान किया। पदाधिकारियों ने पुजारी की ढाणी, देवीपुरा, सहित अन्य ढाणियों में किसानों से जनसंपर्क कर अधिक से अधिक लोगों को आमसभा में पहुंचने का आह्वान किया गया।
प्रदेश सचिव गुर्जर ने कहा सरकार 1994 के समझौते को तत्काल लागू करें, शेखावाटी का अधिकतर किसान खेती पर निर्भर है, पानी नहीं रहेगा तो किसानों का पशुधन, किसान की आजीविका नहीं चल पाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्दी किसानों के पक्ष में फैसला नहीं लिया तो होने वाले लोकसभा चुनाव में शेखावाटी नहीं राजस्थान का पूरा किसान सड़कों पर उग्र आंदोलन कर भाजपा का बहिष्कार करेगा।
इस मौके पर ग्राम पंचायतों में अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारी दी गई। इस मौके पर रामजीलाल गुर्जर, देवसेना के खेतड़ी तहसील अध्यक्ष रमेश रावत, गीताराम गुर्जर, मनोहरलाल खटाना, बहादुरसिंह कसाना, प्रीतम गुर्जर, मालाराम गुर्जर, भगत कोडाराम गुर्जर व भगत धर्मेंद्र गुर्जर आदि मौजूद थे।