[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महिला युवामित्रो ने किरोड़ी मीणा के घर के आगे दिया धरना गाड़ी का किया घेराव ।


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

महिला युवामित्रो ने किरोड़ी मीणा के घर के आगे दिया धरना गाड़ी का किया घेराव ।

नोकरी जाने के सदमे में युवामित्र की हुई हार्ट अटैक से मौत ।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : युवामित्रो का शहीद स्मारक पर लगातार 29 दिनों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिला अध्यक्ष झुंझुनूं विकास गुर्जर ने बताया कि पिछले 29 दिनों से जयपुर शहीद स्मारक जयपुर पर युवामित्र धरने पर बैठे है लेकिन अभी तक सरकार इस ओर ध्यान नही दे रही है जिलाध्यक्ष गुर्जर ने बताया कि अभी 2 दिन पहले हमारे साथी युवामित्र दौसा जिले के राजकुमार गुप्ता नोकरी जाने की वजह से सदमे में आ गया धरने से घर गया था और घर जाने के बाद ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई । इस वजह से युवामित्रो ने भारी रोष व्यक्त किया , प्रदेश अध्यक्ष संजय मीणा ने बताया कि नोकरी जाने की वजह से हमने हमारा एक साथी खो दिया है जिसकी सदमे में हार्ट अटैक आने से इस दुनिया को छोड़कर चला गया फिर भी इस सरकार को कोई फर्क नही पड़ रहा है पता नही यह सरकार ओर कितने युवामित्रो की जान लेना चाहती है ।

प्रदेश महासचिव जितेंद्र गुर्जर ने बताया कि विपक्ष में रहकर किरोड़ी मीणा युवाओ के हितैषी बनते थे , युवाओ की भविष्य के बारे में बात करते थे रोज धरने पर बैठे रहते थे लेकिन जब से उनकी सरकार आई है एक दिन भी युवाओ के बारे में नही सोचा और ना ही अभी तक युवामित्रो से बातचीत की है । प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष हँसदास कामड़ ने बताया कि आज महिला युवामित्रो ने किरोड़ी मीणा के आवास का घेराव किया और उनके आवास के आगे ही धरने पर बैठ गए है और अब वहां से तब ही उठेंगे जब किरोड़ी बाबा हमारी बात सरकार से करवायेगा और युवामित्रो को बहाल करवाएंगे।

इस मौके पर प्रदेश सचिव रामचंद्र नायक, प्रदेश मीडिया प्रभारी नितेश खीचड़, राकेश सैनी, पिंटू कुमार, राजकिरण, अरुण कटारिया, नितेश शर्मा, शिल्पा, सोनम स्वामी, सरोज कुमारी, मुकेश गुर्जर, विक्रम गुर्जर, यतीश कुमार, जितेंद्र गुर्जर, ताराचंद कुमावत आदि सैकड़ो युवामित्र उपस्थित रहे ।

Related Articles