[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिसाऊ में स्कूल में खुला पड़ा था कूआं, एसडीएम चंदेलिया ने लोहे के जाल से ढकवाने के दिए निर्देश ताकि नहीं हो कोई दुर्घटना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बिसाऊ में स्कूल में खुला पड़ा था कूआं, एसडीएम चंदेलिया ने लोहे के जाल से ढकवाने के दिए निर्देश ताकि नहीं हो कोई दुर्घटना

बिसाऊ में स्कूल में खुला पड़ा था कूआं, एसडीएम चंदेलिया ने लोहे के जाल से ढकवाने के दिए निर्देश ताकि नहीं हो कोई दुर्घटना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझूनूं : जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देशानुसार विभिन्न उपखंड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में निरीक्षण पर रहे। शुक्रवार को मंडावा एसडीएम ओमप्रकाश चंदेलिया ने महात्मा गांधी रा.उ.मा.वि बिसाऊ का निरीक्षण किया, जहां कुआ खुला पड़ा था, जिसे लेकर गंभीरता दिखाते हुए एसडीएम चंदेलिया ने तुरंत कूए को ढकने के निर्देश नगरपालिका ईओ को दिए, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना नहीं रहे।

चंदेलिया ने इसके अलावा बिसाऊ के तहसील कार्यालय व सहायक अभियन्ता अ.वि.वि.नि. लि. के कार्यालय और नगर पालिका मण्डावा के कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बिसाऊ में स्कूल के पुराने भवन के संबंध में भी सीबीईओ अलसीसर को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशत किया। साथ ही स्कूल के आस-पास तथा स्कूल परिसर में वार्ड न० 11 से आने वाले पानी के जमा होने से समस्या के समाधान हेतु अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका विसाऊ को निर्देश दिए।

Related Articles