एसडीएम व ईओ ने टोकन लेकर श्री अन्नपूर्णा रसोई में किया भोजन
एसडीएम व ईओ ने टोकन लेकर श्री अन्नपूर्णा रसोई में किया भोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
सूरजगढ़ : सूरजगढ़ उपखंड अधिकारी दयानंद रुयल व हेमंत तंवर ने अंबेडकर भवन में संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोई में शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान टोकन लेकर भोजन किया । इस दौरान उन्होंने भंडार गृह, रसोईघर, खाने के काम में ली जाने वाली सामग्री, बर्तन धोने की जगह, खाना बनाने की जगह, हाथ धोने की जगह, बर्तनों की सफाई आदि का निरीक्षण किया । मौजूद खाना खाने वाले व्यक्तियों से खाने की क्वालिटी के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वह पिछले कई दिनों से खाना खा रहे हैं खाना अच्छा मिल रहा है ।
कार्यालयों में चला सफाई अभियान:
शुक्रवार को सूरजगढ़ के सिविल कोर्ट, कोष कार्यालय, तहसील एवं उपखंड कार्यालय में विशेष सफाई अभियान चलाकर सरकारी कार्यालयों की सफाई की गई। इस सामूहिक श्रमदान में सूरजगढ़ एसडीएम दयानंद रुयल, तहसीलदार सूरजगढ़ स्वाति झा, उपकोषाधिकारी महेंद्र शर्मा, अधिशासी अधिकारी हेमंत तंवर, बरासिया कॉलेज के प्राचार्य डॉ रवि शर्मा, जीवन ज्योति रक्षा समिति के अशोक जांगिड़ सहित कर्मचारी, अधिवक्ता गण ने मिलकर उपखंड परिसर में साफ सफाई हेतु श्रमदान किया ।