शिमला में हुई शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा : दिन भर चला विशाल भंडारा
शिमला में हुई शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा : दिन भर चला विशाल भंडारा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : शिमला में 8फरवरी गुरुवार को बोहरा वाले शिवालय गजानंद शर्मा व एडवोकेट राधाकृष्ण शर्मा के सौजन्य से शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा कर शिव दरबार लगाया। सुबह 8 बजे हवन किया गया तथा मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापना की। सुबह 11 बजे से दिनभर भंडारा चला। जिसमे शिमला तथा आसपास के गावों के लोगो ने भाग लिया। हवन पूजन पंडित मामचंद मिश्रा व उनके सहयोगी विद्वान पंडितों ने करवाई।
इस अवसर पर पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, सरपंच शंकर सिंह, बाबा योगी ज्योतिनाथ, सुरेश सरपंच, सतपाल यादव, गजानंद शर्मा, राधा कृष्ण शर्मा, पवन कौशिक, पवन कुमार शर्मा, श्याम सुंदर, सत्यनारायण शर्मा, शंभूदयाल शर्मा, हनुमान यादव, रामानंद शर्मा, सतपाल यादव, कृष्ण कुमार, आचार्य अभिमन्यु पाराशर, कपिल शर्मा, कृष्ण यादव, राजेंद्र यादव, जयसिंह प्रधान, बाबूलाल यादव, मनजीत लाठर, रामेश्वर दयाल, सूबेदार फूलचंद, सूरज गौड़, जीवाराम यादव, हवलदार लालचंद भांजा, छोटेलाल बास सहित सैकड़ो महिला पुरुष मौजूद थे।