[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चुरू नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने, आवारा पशु पकड़ने,अनियमितता की जांच,अवैध निर्माण रोकने और सफाई व्यवस्था बहाल हेतु दिया ज्ञापन।


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चुरू नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने, आवारा पशु पकड़ने,अनियमितता की जांच,अवैध निर्माण रोकने और सफाई व्यवस्था बहाल हेतु दिया ज्ञापन।

चुरू नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने, आवारा पशु पकड़ने,अनियमितता की जांच,अवैध निर्माण रोकने और सफाई व्यवस्था बहाल हेतु दिया ज्ञापन।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर

चूरू : चूरू विधानसभा क्षेत्र समस्या एवं समाधान संघर्ष समिति द्वारा चूरू नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने हेतु जा रही कार्यवाही का समर्थन करते हुए कहा कि अतिक्रमण मुक्त चूरू की कार्यवाही से चूरू के सौंदर्य के साथ – साथ यातायात व्यवस्था भी सुचारु होगी।

समिति के अध्यक्ष शमशेर भालू खां ने कहा कि यह कार्यवाही कुछ चुने हुए स्थानों पर करने के बजाय सम्पूर्ण चूरू में की जावे, आवारा पशुओं को पकड़ कर यथा स्थान रखा जावे, सफाई व्यवस्था बहाल की जावे, अवैध निर्माण रोक कर निर्माण कर्ता पर कार्यवाही की जावे, जिस से आम जन को राहत मिले। अतिक्रमण हटाने हेतु कार्यवाही बाबत सुझाव दिए गए

(क) निन्मनानुसार अति अतिक्रमित क्षेत्र हैं जहां कार्यवाही की आवश्यकता है –
1 – चूरु गढ़ से
(A) – रेल्वे स्टेशन तक।
(B) – चांदनी चौक तक।
(C) – सरदार शहर फांटा (रतनगढ़ रोड़) तक।

2 – चुरू कलेक्ट्रेट से
(A) – पेट्रोल पंप (भालेरी रोड) तक।
(B) – पुनिया कॉलोनी,रेल्वे फाटक तक।
(C) – कलेक्ट्रेट परिसर।

3 – सुभाष चौक से रेल्वे स्टेशन तक।
4 – गढ़ चौराहा वाचनालय से नाथ जी के धोरे तक।
5 – सफेद घंटाघर से सब्जी मंडी तक।
6 – सुभाष चौक से नीम की गली
7 – कटला मार्केट से ओसवाल पंचायत भवन तक।
8 – कटला मार्केट से झारिया मोरी तक।
9 – SBI बैंक से आठखंभा छतरी तक।
10 – धोबी चौराहा से मदन मेमोरियल तक।
11 – धोबी चौराहा से तौकीर हसन चिश्ती दरगाह तक।
12 – भरतिया रोड चूरू
13 आकाशवाणी सड़क चूरू

यदि 21 फरवरी 2024 तक यह कार्यवाही नहीं की जाती है तो 22 फरवरी से नगर परिषद कार्यालय के आगे लगातार धरना शुरू कर दिया जायेगा जिस की समस्त जिम्मेदारी नगर परिषद और स्थानीय प्रशासन की होगी।

Related Articles