[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

8 साल से गुम बच्चे को नीमकाथाना पुलिस ने खोजा:गोवर्धनपुरा से हुआ था गायब, एसपी ने 2 हजार रुपए का किया था इनाम घोषित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

8 साल से गुम बच्चे को नीमकाथाना पुलिस ने खोजा:गोवर्धनपुरा से हुआ था गायब, एसपी ने 2 हजार रुपए का किया था इनाम घोषित

8 साल से गुम बच्चे को नीमकाथाना पुलिस ने खोजा:गोवर्धनपुरा से हुआ था गायब, एसपी ने 2 हजार रुपए का किया था इनाम घोषित

नीमकाथाना : नीमकाथाना पुलिस की 100 दिवसीय कार्य योजना में ऑपरेशन खुशी के तहत 8 वर्ष से लापता किशोर को कोतवाली पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया है।

थाना अधिकारी जयसिंह बसेरा के नेतृत्व में टीम गठित कर वर्ष 2016 से गुमशुदा बालक विक्रम उर्फ विक्की उर्फ योगेश की तलाश कर उसको दस्तयाब किया गया।

कोतवाली थाना अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2016 में ढाणी गुमान सिंह निवासी पीड़ित राम सिंह जाट ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका दोहिता 15 वर्षीय विक्रम उर्फ विक्की पुत्र ओमप्रकाश जाट पगथली की ढाणी तन जुगलपुरा थाना अजीतगढ़ अपनी बुआ के पास गांव गोवर्धनपुरा में रह रहा था, जो गोवर्धनपुरा से कहीं चला गया।

पुलिस ने किशोर की तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन वह नहीं मिला। सीकर पुलिस अधीक्षक ने इस पर 2 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। गुमशुदा बालक की तलाश के लिए इश्तिहार जारी किया गया। टीम में शामिल उप निरीक्षक विजय चंदेल, कांस्टेबल जगवीर सिंह और महिला कांस्टेबल संगीता ने किशोर को तलाश कर 6 फरवरी 2024 को गुमान सिंह की ढाणी नीमकाथाना से दस्तयाब किया।

पुलिस ने बताया कि किशोर बचपन से ही मानसिक रूप से कमजोर था और पढ़ा लिखा नहीं था। करीब 8 वर्ष से किशोर कनीना हरियाणा अलवर के उपखंड के हरसोली पहेल, रेणागिरी आश्रम, मातोर सहित अनेक स्थानों पर इधर-उधर घुमकर अपना जीवन यापन कर रहा था।

Related Articles