[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बजट में झुंझुनूं को कुछ नहीं मिला:यमुना नहर, खेल विश्वविद्यालय कुछ नहीं, बजट ने जिलेवासियों को निराश किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बजट में झुंझुनूं को कुछ नहीं मिला:यमुना नहर, खेल विश्वविद्यालय कुछ नहीं, बजट ने जिलेवासियों को निराश किया

बजट में झुंझुनूं को कुछ नहीं मिला:यमुना नहर, खेल विश्वविद्यालय कुछ नहीं, बजट ने जिलेवासियों को निराश किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता

झुंझुनूं : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार ने पहला अंतरिम बजट पेश कर दिया है। बजट में झुंझुनूं को निराशा हाथ लगी है। बजट में झुंझुनूं के लिए कोई विशेष घोषणा नहीं की गई है। हालांकि सरकार के द्वारा शुरू की नई योजनाएं का लाभ जनता को मिलेगा। जिलेवासियों को बजट से काफी उम्मीद थी। उम्मीद लगाई जा रही थी कि यमुना नहर के पानी को लेकर सरकार घोषणा कर सकती है। वहीं खेल विश्वविद्यालय व शौर्य उद्यान को लेकर भी जिलेवासियों को काफी उम्मीद थी। लेकिन इन सब को लेकर कोई भी घोषणा नहीं की गई। झुंझुनूं को खाली हाथ रहना पड़ा।

  • मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 के तहत 20 हजार गांव में 5 लाख हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाए जाएंगे।
  • 25 लाख ग्रामीण परिवारों को नल से जल उपलब्ध करवाया जाएगा। इसमें झुंझुनूं जिले के लोगों को भी फायदा मिलेगा।
  • अरावली हिल्स को सुरक्षित रखने के लिए इसके आसपास के 30 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में वृक्षारोपण किया जाएगा।
  • 70 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। युवाओं को भी फायदा होगा।
  • सरकारी स्कूलों में रिपेयर और मेंटेनेंस के लिए ढाई सौ करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। झुंझुनूं जिले की भी कई स्कूलों में मेंटेनेंस और रिपेयरिंग का काम होगा।
  • जिला मुख्यालय पर जिला डिसेबिलिटी रिहैबिलिटेशन केंद्र खोला जाएगा।- नवसृजित 34 पुलिस थानों में साइबर हेल्प डेस्क शुरू की जाएगी।
  • महिला अपराध पर रोकथाम के लिए प्रत्येक जिले में एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन किया जाएगा और हर थाने में महिला हेल्प डेस्क शुरू की जाएगी।
  • सार्वजनिक स्थान, गर्ल्स हॉस्टल और नारी निकेतन जैसे संस्थानों में लाडली सुरक्षा योजना के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

बजट को लेकर जनप्रतिनिधि क्या बोले 

बजट घोषणा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व वित मंत्री दीया कुमारी ने हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है यह बजट जनकल्याणकारी है विशेष रूप से महिला, विधार्थी, वरिष्ठ नागरिकों व युवाओं के लिए,बेरोजगार युवाओं के लिए 70000 नौकरी देने का वादा तथा जल जीवन मिशन से आमजन को लाभ मिलेगा।

इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर, विधायक खेतड़ी

बजट निराशा जनक है इसमें मध्यम वर्ग महिलाओं की रसोई का कोई ध्यान नहीं रखा बजट में रसोई गैस के रुपये कम होने की सम्भावना थी पर सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया।

सोनु चौधरी ग्रहणी

राजस्थान के इतिहास में पहली बार ऐसा बजट आया है जिसमें हर वर्ग विशेष तौर पर सीनियर सिटीजन के लिए बस किराए में राहत, गरीब बच्ची के जन्म पर 1 लाख रुपए का बीमा सेविंग बोंड जैसी योजनाओं को प्रारंभ कर आमजन को लाभ दिया।

गजेन्द्र जलंद्रा, नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि खेतड़ी

भाजपा ने चुनाव से पूर्व जनता से किए किसी भी वादे को बजट में शामिल नहीं किया, चुनाव से पूर्व डीज़ल पैट्रोल के भाव कम करने की बात कही परन्तु इसमें कोई छुट नहीं दी बजट जनता से मात्र छलाव वाला इसका मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव को लेकर है।

गोकलचंद सैनी, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी झुंझुनूं

बजट में 70000 भर्ती की घोषणा करने से कुछ नहीं होगा यदि सरकार की नियत साफ़ होती तो पूर्ववर्ती सरकार की 12 हजार नर्सिंग भर्ती ही कर देती,नई घोषणा से जनता को कोई फायदा नहीं होगा यह सिर्फ बजट घोषणा है क्रियान्वित कुछ नहीं होगा।

दाताराम गुर्जर, पूर्व विधायक खेतड़ी

बजट में सरकार का कोई भी विजन नहीं दिखता है यदि सरकार को आमजन की चिन्ता होती तो पेट्रोल और डीजल पर राहत देती युवाओं को रोजगार देने का वादा तो किया परन्तु यह चुनाव को ध्यान में रखकर ही घोषणा की लेकिन युवाओं को कोई फायदा नहीं होगा।

मनीष गुर्जर, कांग्रेस प्रत्याशी विधानसभा चुनाव खेतड़ी

Related Articles