झुंझुनूं : आगामी दीपावली के त्योंहार को मध्यनजर रखते हुये पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं मृदुल कच्छावा आई.पी.एस के निर्देशानुसार व डॉ. तेजपाल सिंह आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं शंकरलाल छाबा आरपीएस वृताधिकारी झुंझुनूं शहर के सुपरविजन में मन थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह देगडा पुनि पुलिस थाना कोतवाली झुंझुनूं, मुनेशी मीणा पुनि. थानाधिकारी महिला थाना, धर्मेन्द्र मीणा उनि प्रभारी यातायात शाखा झुंझुनूं के नेतृत्व में पुलिस थाना कोतवाली महिला थाना, यातायात शाखा झुंझुनूं, रिजर्व पुलिस लाईन व क्यूआरटी टीम के करीबन 100 अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा झुंझुनूं शहर के विभिन्न स्थानों यथा गांधी चौक, छावनी बाजार, कपडा बाजार, स्वर्ण मार्केट, नेहरू बाजार, सब्जी मंडी, शाह मार्केट, जेपी जानू रोड नं 01, बस स्टेण्ड, इन्दिरा नगर, जिला परिषद सर्किल, मण्डावा मोड, हाउसिंग बोर्ड, बाकरा मोड, गुढा मोड आदि स्थानों व बाजारों में 2 घंटे तक गश्त व फलेग मार्च किया गया है एवं शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है जिससे आमजन भयमुक्त होकर बाजार में खरीददारी कर सके व हर्षोउल्लासपूर्वक त्यौहार मना सके।
पुलिस टीमो द्वारा की गई कार्यवाही:- गस्त के दौरान पुलिस टीमो द्वारा कुल 8 वाहनो को एमवीएक्ट में जप्त किया गया व 36 वाहनो के खिलाफ एमवीएक्ट में चालान किये गयें व आम सड़क पर दुकानदारो व ठेले वालो द्वारा अतिक्रमण करने के कारण धारा 60 पुलिस में 15 चालान किये गये।
व्यापार मण्डल को हिदायत अपनी दुकानो के सामने अनावश्यक रूप से वाहनों को खड़ा नहीं होने दे।
वही मृदुल कच्छावा आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं के निर्देशन में डॉ० तेजपाल सिंह आर.पी.एस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं व शंकरलाल छाबा आर.पी.एस वृताधिकारी वृत झुंझुनूं शहर के सुपरविजन में धर्मेन्द्र कुमार प्रभारी यातायात शाखा झुंझुनूं के द्वारा दीपावली के त्यौहार के मध्यनजर रखते हुए यातयात कार्यालय पर कस्बा झुंझुनूं के व्यापारी मण्डल और टैक्सी युनियन कर्मचारियों और वाहन चालको की मिटिंग ली गई। मिटिंग के दौरान दीपावली के त्यौहार के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से बनाए रखने के लिए विचार विर्मश किया गया। टैक्सी चालको को हिदायत की गई कि अपने वाहनो को निर्धारित स्टेण्ड पर ही रोककर सवारिया उतारे व चढावे व बीच सड़क पर अपने वाहनों को नही रोके। व्यापार मण्डल को हिदायत दी गई कि अपनी दुकानो के सामने अनावश्यक रूप से वाहनों को खड़ा नहीं होने दे व अपना सामान दुकान से बाहर नही रखे व अगर कोई ग्राहक वाहन लेकर खरीददारी करने के लिए आता है तो वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्किंग करावे।