[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एक विवाह ऐसा भी…दो बेटियों की शादी में उमड़ा पूरा शहर, लोगों ने दिए जेवर, कपड़े और फर्नीचर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़दौसाराजस्थानराज्य

एक विवाह ऐसा भी…दो बेटियों की शादी में उमड़ा पूरा शहर, लोगों ने दिए जेवर, कपड़े और फर्नीचर

दौसा जिले के लालसोट में स्थानीय विप्र समाज ने सामाजिक समरसता की मिशाल पेश की। समाज के लोगों ने वाल्मीकि समाज की दो बेटियों का विवाह धूमधाम से संपन्न कराया। किसी ने नकदी दी तो किसी ने कपड़े-जेवर।

दौसा : दौसा के लालसोट में बुधवार को ब्राह्मण समाज ने सामाजिक समरसता की ओर एक कदम बढ़ाते हुए जो पहल की है, उसको राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने मील का पत्थर बताया है। डॉ. मीणा ने कहा कि ये सामाजिक समरसता की बयार बही है, जिसके चलते विप्र समाज ने आज दो वाल्मीकि समाज की बेटियों का विवाह करवाया।

इस मौके पर राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि विप्र समाज लालसोट द्वारा वाल्मीकि समाज की कन्याओं के विवाह की पहल सामाजिक समरसता के लिए मील का पत्थर साबित होगी, जो सम्पूर्ण मानव समाज को जात पात ऊंच-नीच के भेद से ऊपर उठकर नई दिशा प्रदान करेगी। डॉ. मीणा मंगलवार रात विप्र समाज लालसोट द्वारा सामाजिक सद्भाव समरसता समानता के लिए आयोजित वाल्मीकि समाज की दो बेटियों के विवाह समारोह के अवसर पर विचार प्रकट कर रहे थे। विवाह समारोह में जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों को सहित विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों ने शिरकत की।

विप्र समाज सदैव सर्वे भवन्तु सुखिन: की भावना के साथ सामाजिक समरसता में अहम भूमिका निभाता रहा है। इसी सामाजिक समरसता के मिशन के परिप्रेक्ष्य में यह विवाह विप्र समाज द्वारा कोथून रोड स्थित होटल केशर गुलाब में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न करवाया गया। विप्र समाज के लोगों ने बारात का मंगल तिलक लगाकर, फूल माला व गुलाब पंखुड़ियों की वर्षा करते हुए ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। वहीं, वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंगलाचरण करते हुए बारात की अगवानी की। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आए वाल्मीकि समाज के अध्यक्षों का भी सम्मान किया।

ये बंधे परिणय बंधन में
लालसोट निवासी कैलाश चंद गौडीवाल की सुपुत्रियां सौ. का. डिंपल संग चि. मुकेश निवासी शिवाड़ सवाई माधोपुर और कृष्णा संग आकाश निवासी लाखेरी बूंदी के साथ संपन्न हुआ। विप्र समाज द्वारा आयोजित इस विवाह समारोह में किरोड़ीलाल मीणा, स्थानीय विधायक रामबिलास मीना सहित स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने शिरकत की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सामाजिकता प्रमुख उम्मेद सिंह क्षेत्रीय सामाजिक समरसता संयोजक तुलसी नारायण, प्रांत व्यवस्था प्रमुख कैलाश चंद्र गुप्ता, विभाग कार्यवाह गिर्राज शर्मा, रमेश पारीक, रामवीर, आरएएस अरविंद शर्मा, हरकेश मटलाना, अनिल बैनाडा, पूर्व पालिकाध्यक्ष जगदीश सैनी, सुभाष पहाड़िया, दीपक जांगिड़, महेश मीना, विनोद नौनिहाल, पार्षद महेंद्र जैन, विप्र फाउण्डेशन के जिलाध्यक्ष कैलाश तिवाड़ी, रत्ती राम मीना, अनिल बुर्जा सहित अनेकों ने आशीर्वाद दिया।

प्रत्येक जोड़े को ये दिए गए उपहार
सोने के टाप्स व चांदी अंगूठी (वर), आयोजन समिति द्वारा चांदी की पायजेब-2 जोड़ी, चिटकी-2 जोड़ी, चांदी की अंगूठी-1/1, मैनपाल अंजना त्यागी (प्रधानाचार्या) लालसोट, सोने की नथ-2 सत्यनारायण सुनील चतुर्वेदी, बिनौरी वाले, लालसोट, फ्रीज-2 डॉ. धीरज जी, डॉ प्रिया भारती शर्मा (कालेज प्रोफेसर) मण्डावरी लालसोट, एलईडी-2 (स्मार्ट 32 इंच) जगदीश नारायण माधोलाल तिवाड़ी लवाण वाले लालसोट, आलमारी-2 ओमप्रकाश डॉ मुरलीधर शर्मा मण्डावरी, लालसोट, कूलर-2 शिव शंकर लेखराज अग्रीका चांदसेन, लालसोट, मिक्सी-2 राजेश तिवाड़ी राजौली, इलेक्ट्रॉनिक प्रेस- 2 कृष्णावतार जी मुकेश शर्मा रामपुरा राहूवास, सिलाई मशीन-2 राजेन्द्र आयुष शर्मा मण्डावरी लालसोट, बेड-2 डॉ शंभूलाल विष्णु जी शर्मा कुईवाला डिडवाना, लालसोट, गद्दे-2, तकिया-4, बेडशीट-2 मनीष कमल जैमन डिडवाना लालसोट, ब्लैंकेट-2 राम प्रसाद संतोष जी शर्मा बुर्जा वाले लालसोट, ड्रेसिंग टेबल व चौकी 2-2 महेन्द्र कुमार शिवकुमार शर्मा मण्डावरी लालसोट, सेंटर टेबल-2 चिरंजीलाल कमलेश गौतम मण्डावरी लालसोट, पीतल के 5-5 बर्तन के सेट सहित अन्य बर्तन, नंद कुमार विवेक पांखला लालसोट ओवन-2 प्रमोद राधामोहन मिश्रा डिडवाना, लालसोट, कलाई घड़ी-2 (जेंट्स) दीवार घड़ी-2 राजेन्द्र गौरव शर्मा डोब वाले लालसोट, ट्राली बैग-2 महेन्द्र धनराज जोशी सेडूलाई लालसोट, कूकर-2 अशोक गौरव पारीक बिचपुरी वाले, लालसोट, 2 कलाई घड़ी (महिला) श्यामलाल जी लक्ष्मीनारायण जी पुरोहित, लालसोट साड़ियां 5-5 रामजीलाल अशोक पुजारी दादू वाटिका लालसोट (वधुओं की पसंद की) सफारी शूट 1-1 गोपाल गिर्राज शर्मा धाकड्या वाले लालसोट, कुर्सी प्लास्टिक 4 बाबूलाल सत्यनारायण पंडा, डिडवाना लालसोट।

इस अवसर पर पुरुषोत्तम जोशी, डॉ शंभू कुईवाला, राजेन्द्र डोब, सुनील खारला, जय प्रकाश महरावण्ड, संजय उपाध्याय, नीरज टोरडी, अशोक व्यास, अंजना त्यागी, दीपक पटेल श्रीकान्त सेडूलाई, बालमुकंद राजौली, अविनाश रिवाली, अनुराग शर्मा, गोविन्द बगड़ी, अतुल होदायली,  विनीत उपाध्याय, शिव शंकर जोशी, श्याम चौण्डियावास, लोकेश आर्यन, रमाकांत शर्मा, हिमांशु बापीवाल, मनीष तिवाड़ी, रवि गंगावत, ओमप्रकाश गोल, पप्पू शर्मा, सुदीप मिश्रा, सुनील चतुर्वेदी, नंद कुमार पांखला, राजेश जिंद, वेदप्रकाश शर्मा, पार्षद लक्ष्मीनारायण भारद्वाज, शिवकुमार मण्डावरी, अमित उपाध्याय, राजेश त्रिवेदी और सियाराम शर्मा सहित कई विप्रजन उपस्थित रहे।

Related Articles