[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नहर के लिए 37 दिन से धरना:यमुना से पानी लाने की मांग, किसान बोले – बजट में नहर का तोहफा दे सरकार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नहर के लिए 37 दिन से धरना:यमुना से पानी लाने की मांग, किसान बोले – बजट में नहर का तोहफा दे सरकार

नहर के लिए 37 दिन से धरना:यमुना से पानी लाने की मांग, किसान बोले - बजट में नहर का तोहफा दे सरकार

चिड़ावा : सिंघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर किसान सभा के बैनर तले नहर की मांग को लेकर 37 वें दिन भी धरना जारी रहा। धरने की अध्यक्षता किसान बनवारीलाल चाहर ने की।

धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जब तक नहर नहीं आएगी धरना व आन्दोलन जारी रहेगा। शेखावाटी क्षेत्र में किसानों की हालत बहुत ही दयनीय हो गई है। यहां पर किसानों के भूखे मरने की नौबत आ चुकी है। बिना पानी के खेतीबाड़ी नही हो रही और सब कुछ व्यवस्था चरमरा गई है। जमीन बंजर हो चुकी है। इस स्थिति में सरकार को चेतना चाहिए और किसानों को संसद चुनाव से पहले नहर को राजस्थान के बजट में तोहफे के रुप में देना चाहिए।

धरने को किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला व तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने भी सम्बोधित किया और कहा कि लगातार दो जनवरी से कड़ाके की ठंड में भी किसानों को धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ा है। लेकिन अब भी हमारी मांग को पूरा नहीं किया जा रहा। इसके चलते अब आन्दोलन आगे भी जारी रहेगा। धरने पर कपिल, शीशराम, सतपाल चाहर, पूर्व सरपंच भूराराम, सौरभ, करण कटारिया, जयसिंह, महेन्द्र, रामचंद्र कलगांव, जगराम सहित कई किसान उपस्थित रहे।

Related Articles