डिप्टी सीएमएचओ डॉ सर्वा ने मंडावा सीएचसी का किया निरीक्षण
डिप्टी सीएमएचओ डॉ सर्वा ने मंडावा सीएचसी का किया निरीक्षण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवरलाल सर्वा ने सोमवार को सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंडावा का निरीक्षण किया। डॉ सर्वा ने नेशनल क्वालिटी एशोरेंश सर्टिफिकेशन कार्यक्रम के तहत अस्पताल का सर्टिफिकेशन करवाने के लिए सभी ब्रांचों की तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने दवा की उपलब्धता और जांच सुविधा उपलब्धता की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने बायोमेडिकल वेस्ट के सही निस्तारण के निर्देश दिए। डॉ सर्वा ने परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए गुणवत्ता पूर्ण परिवार नियोजन सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होने सीएचसी पर आने वाले तीस पल्स आयु वर्ग के सभी लोगों के एनसीडी बीपी शुगर की जांच अवश्य करने के निर्देश दिए।