200 CCTV कैमरे चेक कर बाइक चोर गैंग को पकड़ा:25 बाइक बरामद, पार्ट बदलकर सस्ते रेट में बेच देते थे बदमाश
200 CCTV कैमरे चेक कर बाइक चोर गैंग को पकड़ा:25 बाइक बरामद, पार्ट बदलकर सस्ते रेट में बेच देते थे बदमाश

सीकर : जिला स्पेशल टीम व कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जिले से बाइक चोरी करने वाली गैंग के 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी किए हुए 2 दर्जन बाइक भी बरामद किए हैं।
कोतवाली थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि 24 जनवरी को मुकेश कुमार निवासी बेरी भजनगढ़ ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि वह किसी जरूरी काम से सीकर कोर्ट में आया हुआ था। शिकायतकर्ता ने अपनी बाइक सुबह 11:30 बजे कोर्ट के बाहर दीवार के पास खड़ी की थी। शाम को शिकायतकर्ता ने काम पूरा होने के बाद 3 बजे कोर्ट से बाहर जाकर देखा तो उसकी बाइक वहां से गायब हो चुकी थी। जिसके बाद मुकेश कुमार ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया।
थाना प्रभारी ने बताया कि इससे पहले भी शहर में बाइक चोरी के अनेक मामले सामने आ चुके थे। जिसके बाद कोतवाली पुलिस व जिला स्पेशल टीम ने बाइक चोरों की गैंग को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया। पुलिस ने शहर में होने वाली बाइक चोरी की घटनाओं पर बारीकी से नजर रखना शुरू कर दी और मुखबिरों को भी अलर्ट किया गया। साथ ही पुलिस ने सीकर शहर में लगे 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिनसे बाइक चोरों को डिटेन किया।
पुलिस ने बाइक चोर गैंग को पकड़ने के लिए उदयपुरवाटी, नीमकाथाना सीकर शहर में चोरों के ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस चोरों की तलाश करते हुए गांव सुनारी, नीमकाथाना में पहुंची। इस दौरान पुलिस ने डिटेन किए गए गैंग के सदस्यों की लोकेशन ट्रेस की और सुनारी से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए बदमाशों की पहचान प्रदीप कुमार (25) व गौरव (21) के रूप में हुई है। पकड़े गए दोनों बदमाश सुनारी, नीमकाथाना के रहने वाले हैं। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अलग-अलग जगहों से चोरी किए हुए 25 बाइक बरामद किए गए हैं। बदमाशों ने पिछले 1 साल में सीकर, खंडेला, चौमूं, शाहपुरा (जयपुर) नवलगढ़, खेतड़ी, गुढ़ा गोठड़ा (झुंझुनू) थाना क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी करने की वारदातों को कबूला है।
पकड़े गए बदमाश बाइक चोरी कर उनके पार्ट चेंज कर बाइक को सस्ते रेट में मार्केट में बेच देते थे। वहीं पुलिस बाइक चोरों से और भी कई बड़े खुलासे होने की संभावना जता रही है। बदमाशों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा और उनसे गहनता से पूछताछ की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की इन्वेस्टिगेशन कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी में कांस्टेबल दलीप,दिनेश और डीएसटी टीम के हरीश की अहम भूमिका रही। जो 10 दिनों तक इन्वेस्टिगेशन में लगे रहे।