दीनी तब्लीगी इज्तिमा का समापन, दुआ में एक साथ उठे हजारों हाथ : इज्तिमा से अमन का पैगाम ले निकल पड़ा कारवां
दीनी तब्लीगी इज्तिमा का समापन, दुआ में एक साथ उठे हजारों हाथ : इज्तिमा से अमन का पैगाम ले निकल पड़ा कारवां

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : आज़ाद अहमद खान
नवलगढ़ : कस्बे के बस डिपो के सामने चल सहे तीन दिवसीय जिला स्तरीय दीनी तब्लीगी इज्जतेमा का दुआ-ए-खास के साथ समापन हुआ।
सुबह करीब साढ़े दस बजे मौलाना अब्दुल सत्तार ने दुआ कराई। करीब बीस मिनट चलो दुआ में मौलाना ने या अल्लाह या रहमान या करीम, मौला हम कसूरवार है। गुनहगार है, खताकार है। तेरे बंदे है। मौला हमारे गुनाहों को बख्श दें, हमारे माबूद हमें मांगना नहीं आता, तुम्हें देना आता है। हमे नेक रास्ते पर चला। गुमराही से बचा। उस रास्ते पर चला जिस पर तेरा इनाम हैं। हमारे गुनाह तेरी रहमत से बड़े नहीं है। हम अपने गुनाहों की तौबा करते है।

मौलाना ने जब यह दुआ कराई तो हर शख्स की आंखों से आंसू निकल आए। सारा माहौल आमिन की सदाओं से खुशगवार हो उठा। अमन-चैन के साथ मुल्क की तरक्की के लिए भी दुआ हुई। इससे पहले राजस्थान के अमीर मौलाना चिरागुद्दीन व दिल्ली मरकज से आए मौलाना बयान में नमाज की पाबंदी करने पर जोर दिया। उन्होंने लोगों को नेक रास्ते पर चलने व ईमानदारी बरतने की बात कही। दुआ में हजारों लोगों ने शिरकत की। इससे पहले बुधवार से ही लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। पुलिस व इज्तिमा कमेटी के वॉलेंटियर्सने ट्रैफिक मैनेजमेंट की जिम्मेदारी संभाली।
इज्तिमा में तीन हजार से अधिक लोग खिदमत में जुटे: इज्तिमा स्थान पर मिट्टी पर बड़ी तादाद में लोगों की चहल-पहल से उड़ने वाले धूल के गुबार रोकने के लिए पानी का छिड़काव किया जाता रहा। इज्तिमा शुरू होने से कई दिन पहले ये प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी, जो आयोजन के दौरान भी लगातार जारी रही। बाहर से आई जमातों की जरूरत के लिए केंद्र भी बनाया गया। पूरे आयोजन में तीन हजार से अधिक लोग खिदमत में जुटे रहे। नहाने-कुजू के लिए पानी की विशेष इंतजाम किए। विधायक विक्रमसिंह जाखल भी लोगों से मिलने के लिए पहुंचे और सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
50 जोड़ो की निकाह हुई : इज्तेमा में करीब 50 जोड़ों की निकाह हुई। विभिन्न स्थानों से आए इन जोड़ों की सादगी के साथ निकाह हुई।
अमन चैन का पैगाम लेकर निकली जमाअतें : इज्तेमा के समापन के बाद अमन चैन व इंसानियत व दीन का पैगाम लेकर जमाअते निकली। 51 जमाअते प्रदेश के अन्य स्थानों के लिए निकली। कोई तीन दिन तो कोई 40 दिन या चार महीने के लिए जमाअत निकली।
