[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बोरवेल ठीक नहीं होने से पानी की समस्या:ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, बोले-40 घरों के लोग हो रहे परेशान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

बोरवेल ठीक नहीं होने से पानी की समस्या:ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, बोले-40 घरों के लोग हो रहे परेशान

बोरवेल ठीक नहीं होने से पानी की समस्या:ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, बोले-40 घरों के लोग हो रहे परेशान

सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति के ढाणा गांव में बने बोरवेल को ठीक करने में अनियमितता बरतने पर शुक्रवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। बोरवेल बंद होने से 40 घरों की आबादी को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में पेयजल की समस्या को देखते हुए विधायक कोटे से बोरवेल बनाई गई थी। जिसके कुछ समय बाद पानी स्तर नीचे चला जाने के कारण बोरवेल से पानी आना बंद हो गया था। इसके बाद समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विधायक से मिलकर समस्या से अवगत करवाया, जिस पर बोरवेल को गहरा करने और नई केबल डालने के लिए सितंबर माह में ढाई लाख रुपए स्वीकृत किए गए थे, लेकिन काफी समय तक बोरवेल को ठीक नहीं किया गया। इसके बाद कुछ दिन पहले मशीन लाकर बोरवेल के पाइप निकालकर मशीन को लगा दिया, लेकिन न तो बोरवेल को गहरा किया और ना ही उसके दर की सफाई की गई। इसके बाद जब ग्रामीणों ने मशीन चालक से बोरवेल की अच्छी तरह से प्रेशर लगाकर सफाई करने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया और मशीन को हटा लिया गया।

बोरवेल को सही नहीं करने से ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है और मजबूरन टैंकरों से पानी डलवाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि यदि जल्द ही ग्रामीणों के सामने हो रही पेयजल की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीणों की ओर से बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर सरला देवी, सुभाष चंद्र, विशाल कुमार, जगदीश, अतुल, हिमांशी, राजेंद्र सिंह, कंवर सिंह, चेतराम, अरुण सैनी, अशोक कुमार, नवीन सैनी, संत कुमार, पालाराम, छोटेलाल, जगदीश प्रसाद, सावित्री, सुमन, कमला देवी, बसंती देवी, धोली देवी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles