झुंझुनूं : झुंझुनूं महिला एवं बाल विकास विभाग (आईसीडीएस) में सहायक सांख्यिकी अधिकारी शारदा जिनोलिया को किसी ने फोन कर कहा कि दिल्ली थाने से बोल रहे हैं। आपके बेटे को अरेस्ट किया गया है, क्या करना है बताइए। जब शारदा ने कहा कि जिसे अरेस्ट किया है उसका बड़ा भाई पुलिस में ही है और झुंझुनूं एसपी ऑफिस में काम करता है इस पर फोन कट हो गया।
शारदा ने कहा है कि इस तरह से पति-बच्चों या अन्य परिजनों का नाम लेकर कोई भी कॉल करके ब्लैकमेल कर सकता है। इसलिए सावधान रहने की जरूरत है। ऐसे कॉल आने पर तत्काल पुलिस को सूचित करना चाहिए। उन्होंने इस संबंध में पुलिस में कार्यरत अपने जेठूते को जानकारी दी है। शारदा ने बताया कि बुधवार को सुबह 10:32 बजे से उनके मोबाइल पर 82057431 नंबर से कॉल आई। पहले तो कॉलर ने पूछा कि आप महिपाल के घर से बोल रही हैं और आयुष की मम्मी हैं जो दिल्ली में पढ़ रहा है। इस पर शारदा ने हामी भरी तो कॉलर ने कहा कि आपके बेटे को अरेस्ट करके दिल्ली थाने लाया गया है। अब बताइए क्या करना है। शारदा के कहने पर उसने आयुष से बात भी कराई। वह रोते हुए मम्मी बचाओ, मम्मी बचाओ कह रहा था। शारदा ने बताया कि जैसे ही कॉलर ने थाने का नाम लिया तो वह उससे बात करते हुए झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गई जहां उनके जेठ का बेटा अनिल जिनोलिया काम करता है। उन्होंने कॉलर से कहा कि आयुष का बड़ा भाई भी पुलिस में ही है और एसपी ऑफिस में काम करता है, लो बात करो इससे। इतना सुनते ही कॉलर ने कॉल काट दी। इसके बाद शारदा ने अपने बेटे आयुष के दोस्तों व अन्य जानकारों से बात कर तसल्ली की कि आयुष ठीक है और कॉलेज गया है। बाद में आयुष से भी उनकी बात हो गई।