[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चोरी के मामले में 2 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को जयपुर से किया गिरफ्तारः चिड़ावा कोर्ट ने जारी किए थे वारंट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चोरी के मामले में 2 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को जयपुर से किया गिरफ्तारः चिड़ावा कोर्ट ने जारी किए थे वारंट

चिड़ावा : चिड़ावा पुलिस ने 2 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को जयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी सुमेर सिंह पुत्र अमर सिंह, जाति राजपूत, उम्र 52 साल, निवासी भूदोली सदर नीमकाथाना, जिला नीमकाथाना 2004 में हुई एक चोरी के मामले में वांछित था।

थानाधिकारी विनोद सामरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई के दिशा निर्देशानुसार चिड़ावा वृताधिकारी शिवरतन गोदारा के मार्गदर्शन में आदतन, टॉप-10, फरार, ईनामी एंव वांछित अपराधियों के विरूद्ध विशेष कार्ययोजना बना कर चलाये गये अभियान के तहत विशेष टीम का गठन कर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस टीम ने 2 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी सुमेर सिंह को जयपुर के शास्त्री नगर से गिरफ्तार किया है।

आरोपी के विरुद्ध चोरी के एक मामले में अदालत की कार्यवाही विचाराधीन है, जिसमें वह 2 साल से पेश नहीं हो रहा था। न्यायालय ने आरोपी सुमेर सिंह के खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया था। पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी अपनी पहचान छुपा कर शास्त्री नगर, जयपुर में रह रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आज आरोपी सुमेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को शुक्रवार, 2 फरवरी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम में थानाधिकारी विनोद सामरिया, हेड कांस्टेबल दयाराम, कांस्टेबल अमित सिहाग, संदीप कुमार, विकास डारा, प्रकाश कुमार व योगेश शामिल थे।

Related Articles