जिला स्तरीय जल संरक्षण कार्यक्रम का आगाज स्काउट गाइड ने दिया जल संरक्षण का संदेश
जिला स्तरीय कार्यक्रम समदड़ा तालाब क्षेत्र में हुआ आयोजित मानव श्रृंखला बनाकर दिया जल संरक्षण का संदेश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार की नेशनल ग्रीन कोर योजना अंतर्गत जिला स्तरीय जल संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन खेतड़ी के समदडा तालाब वन क्षेत्र में किया गया । सी. ओ.स्काउट महेश कालावत ने बताया कि कार्यक्रम भाजपा नेत्री पूनम धर्मपाल गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय संघ खेतड़ी के साथ-साथ जिले भर के विभिन्न इको क्लब विद्यालयों एवम् महाविधालयों के स्काउट्स गाइड्स, रोवर्स रेंजर्स ने जल सरंक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में स्काउट गाइड्स, रोवर्स रेंजर्स तथा स्कूली छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर जल संरक्षण का संदेश दिया एवं समदड़ा तालाब की साफ सफाई की।
सी. ओ. गाइड सुभिता महला ने बताया कि वर्तमान परिपेक्ष समय में भू जलस्तर बहुत नीचे तक चला गया है, जिससे आने वाली पीढियो के लिए पीने के पानी की समस्या हो सकती है, अतः अभी से आमजन को जागरुक कर आवश्यकता अनुसार पानी का सदुपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। महला ने बताया ऐसे कार्यक्रम पूरे जिले भर में जगह-जगह आयोजित किए जाएंगे एवं स्काउट गाइड संगठन द्वारा जल सरंक्षण हेतु आभियान चलाया जाएगा तथा आम जन को वाटर हार्वेस्टिंग के लिए प्रेरित किया जाएगा।
सी.ओ. स्काउट महेश कालावत बताया कि इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं निबन्ध, भाषण पोस्टर का आयोजन किया गया तथा रैली भी आयोजित की गई जिसके माध्यम से आम जन को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा नेत्री श्रीमती पूनम गुर्जर ने कहा कि भारतीय संस्कृति में जल का महत्व बताया गया है, जल है तो कल है । जल ही जीवन है, यदि जल को संचित नहीं रखेंगे तो चारों ओर पीने के पानी की समस्या हो जाएगी एवं हाहाकार मच जाएगा। अतः समन्वित प्रयास करते हुए आमजन से निवेदन किया कि उन्हें जल संरक्षण के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
इस अवसर पर स्थान संघ खेतड़ी सचिव जितेंद्र कुमार झुंझुनूं, सहायक सचिव विजय गर्वा, रामदेव सिंह गढ़वाल , रामाकिशन सैनी, एडीसी गाइड मंजू सैनी, गाइडर मंजू मुन्नी देवी, बृजमोहन कुमावत, रामफूल मीणा, कुलदीप मान, जीताराम लॉयल, गजेंद्र सिंह यादव, प्रमोद कुमार, सुंदर पाल सहित 300 से अधिक स्काउट गाइड, रोवर रेंजर एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।