CS बोले- एक तारीख को सैलरी-भत्ते मिल जाते हैं:सरकारी कर्मचारी सीधी लाइन से हटकर ऐसा कोई काम नहीं करें, जिससे शर्मिंदा होना पड़े
CS बोले- एक तारीख को सैलरी-भत्ते मिल जाते हैं:सरकारी कर्मचारी सीधी लाइन से हटकर ऐसा कोई काम नहीं करें, जिससे शर्मिंदा होना पड़े

जयपुर : गणतंत्र दिवस पर सचिवालय में आयोजित समारोह में मुख्य सचिव सुधांश पंत ने अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि आप उन चुनिंदा लोगों में से हो, जो यहां तक पहुंच पाते हैं। आप राजकीय सेवा में हैं। आपको 1 तारीख को सैलरी मिल जाती है। तरह-तरह के भत्ते भी मिल जाते हैं, लेकिन मानवीय स्वभाव है कि हम ज्यादा चाहते हैं।
सीएस ने कहा- हमें जो मिल रहा है। हम उसमें अच्छे से जीवनयापन कर सकते हैं। कोई कारण नहीं है कि हम सीधी लाइन से हटकर इस तरह के काम करें, जिससे ना सिर्फ हमें, हमारे परिवार, प्रदेश और देश को शर्मिंदा होना पड़े। उन्होंने कहा कि अनुशासित होकर अपना काम करें। समय पर आए, रोज का काम रोज निपटाएं। जिस दिन पत्रावली आती है, उसी दिन उसका निष्पादन करें। ऐसा करके आप प्रदेश को बहुत आगे ले जा सकते हैं।
सचिवालय में समाधान नहीं होगा तो कहां होगा
इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने भी अधिकारी व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सचिवालय केवल एक बिल्डिंग नहीं है। यह प्रदेश के 8 करोड़ लोगों का आस्था का केन्द्र हैं। यहां प्रदेश की जनता आशा भरी निगाहों से देखती है। यहीं से सरकार करोड़ों लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करती है। अगर यहां उनकी समस्याओं का समाधन नहीं होगा तो कहां होगा।
उन्होंने कहा कि सचिवालय का कर्मचारी सरकार की रीढ़ की हड्डी है। यहीं से सरकार का पूरा प्रशासन चलता है। हम सभी का कर्त्तव्य है कि हम इसे ठीक तरह से चलाएं। उन्होंने कहा कि हम सभी को आमजन के विश्वास को कायम रखना है।
सचिवालय कर्मचारी संघ ने उठाई मांगें
सचिवालय कर्मचारी संघ की ओर से आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में सीएम भजनलाल शर्मा ने झंडारोहण किया। इस मौके पर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सीताराम चौधरी ने कर्मचारी हितों को लेकर कई तरह की मांगें सीएम भजनलाल शर्मा के सामने रखी। उसमें खाली पदों पर जल्द भर्ती करने, पद्दोन्नति की शर्तों में शिथिलता देने सहित अन्य मांगे शामिल थी। कर्मचारी संघ की मांगों को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।
इस मौके पर सचिवालय कर्मचारी व उनके परिजनों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। वहीं श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया।