सर्वसमाज ने किया पुलिस अधिकारियों का सम्मान:एसपी बोले- आमजन नियमों का पालन करें तो अस्पताल में रोकी जा सकती हैं वारदातें
सर्वसमाज ने किया पुलिस अधिकारियों का सम्मान:एसपी बोले- आमजन नियमों का पालन करें तो अस्पताल में रोकी जा सकती हैं वारदातें

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिला अस्पताल से सोमवार सुबह नवजात बच्ची चोरी होने के मामले में बच्ची को सकुशल दस्तयाब करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने पर नीमकाथाना के सर्वसमाज के लोगों ने पुलिस अधिकारियों और पुलिस का सहयोग करने वाले लोगों का सम्मान किया।
सम्मान समारोह जिला अस्पताल कैंपस में हुआ। जिसमें एसपी अनिल बेनीवाल, एएसपी शालिनी राज, पुलिस उपाधीक्षक जोगेंद्र सिंह राजावत, सदर थाना अधिकारी भंवरलाल कुमावत, अस्पताल के पीएमओ डॉ सुमित गर्ग, डीएसटी टीम के प्रभारी दिनेश कुमार, संजय, रोहिताश, रामू सैनी, विद्याधर और मुकेश चनेजा का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में एसपी अनिल बेनीवाल ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था बनाने के लिए जनता सहयोग करे। आमजन यदि अस्पताल के नियम फॉलो करेंगे तो क्राइम की घटनाएं होने से बच सकेंगी। एसपी ने कहा कि अस्पताल में पहले नियम बनाये गए थे कि मरीज के साथ एक व्यक्ति ही अंदर जा सकेगा इसके लिए पास भी जारी किया था, लेकिन कई लोगों ने यह नियम फॉलो नहीं किए। इस वजह से संदिग्ध लोग भी अस्पताल परिसर में घुस जाते हैं और ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं।

पीएमओ ने बनाई जांच कमेटी
अस्पताल के पीएमओ डॉ सुमित गर्ग ने नवजात बच्ची चोरी होने के मामले में कहा कि अस्पताल में एक जांच कमेटी का गठन किया गया है और वह जांच कमेटी अस्पताल परिसर में नवजात बच्चे चोरी होने के मामले में पड़ताल करेगी और तीन दिन में रिपोर्ट पेश करेगी। वहीं पीएमओ ने कहा कि अस्पताल परिसर में अतिरिक्त गार्ड लगाने के लिए उच्च अधिकारियों को लेटर भेजा गया है।