यमुना के पानी की मांग को जन आंदोलन बनाने पर जोर शिमला में भी धरना शुरू हुआ
यमुना के पानी की मांग को जन आंदोलन बनाने पर जोर शिमला में भी धरना शुरू हुआ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : किसान सभा द्वारा यमुना नहर के पानी की मांग को लेकर दिए जा रहे जिले में धरने के समर्थन में मंगलवार को ग्राम शिमला में भी धरने का आयोजन जय सिंह यादव प्रधान की अध्यक्षता में धरना बस स्टैंड शिमला पर आरंभ किया गया वक्ताओं ने यमुना जल पर जिले एवं शेखावाटी के हक की मांग पूरी करवाने के लिए किये जा रहे आंदोलन को जन आंदोलन बनाने पर जोर दिया उन्होंने कहा कि जीवन के लिए पानी जरूरी है यह बात सभी को समझनी होगी उन्होंने हरियाणा राजस्थान के बीच फंसे यमुना जल मुद्दे को हल करवाने के लिए राजनेताओं व पार्टियों को जगाने के लिए संघर्ष से हर आदमी को जोड़ने की बात कही।
इस अवसर पर बाबूलाल यादव, वास भोलाराम यादव, पूर्व उप सरपंच राम सिंह यादव, जय सिंह, सत्यवीर सिंह, विजय तोला, मालाराम प्रजापत, इंद्र सिंह, लालचंद भांजा भल्लड भगवाना राम प्रजापत सुनील यादव, केडी उदय सिं,ह संजय निर्माण, जितेंद्र निर्माण विपिन यादव प्रीतम दूधिया बिल्लू, वेल्डिंग वाला विक्रम यादव, यादराम, श्रीराम मिस्त्री, संजय कुमार, नरेश माता वाला, बाबूलाल, पंच बाबूलाल यादव, पूर्व पंच महामचंद शर्मा, अनिल कुमार यादव, ओम प्रकाश यादव, हंसराज निर्माण, संजय वाल्मीकि सहित अनेक लोग मौजूद रहे।