[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बहन ने 170KM पुलिस टीम का पीछा किया, वीडियो बनाया:बोली- रास्ते में मेरे भाई को मार डालेंगे; जयपुर से भरतपुर तक पहुंच गई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बहन ने 170KM पुलिस टीम का पीछा किया, वीडियो बनाया:बोली- रास्ते में मेरे भाई को मार डालेंगे; जयपुर से भरतपुर तक पहुंच गई

बहन ने 170KM पुलिस टीम का पीछा किया, वीडियो बनाया:बोली- रास्ते में मेरे भाई को मार डालेंगे; जयपुर से भरतपुर तक पहुंच गई

जयपुर  : जयपुर से भरतपुर के करीब 170 किलोमीटर लंबे रास्ते में एक बहन ने अपने भाई को ले जा रही पुलिस की गाड़ी का पीछा किया। बहन ने पूरे रास्ते वीडियो बनाया। साथ ही चीख-चीखकर कहा कि पुलिस मेरे भाई को रास्ते में मार डालेगी। यह पूरा घटनाक्रम शनिवार को हुआ।

असल में, रंगदारी मांगने के मामले में बीते 5 महीने से फरार आरोपी अनुज गुर्जर को जयपुर के महेश नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को कस्टडी में लिया। इसके बाद 20 जनवरी शनिवार को डीएसटी(डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) उसे अटलबंद थाना (भरतपुर) लेकर पहुंचीं। इस बीच पूरे रास्ते उनकी गाड़ी के पीछे आरोपी की बहन की गाड़ी भी चलती रही।

पुलिस के बताया- आरोपी अनुज गुर्जर पुत्र समंदर रुदावल थाने के सूपा गांव का रहने वाला है। वह सर्कल के टॉप 10 अपराधियों में शामिल है। उस पर 15 हजार का इनाम भी घोषित है। इसके अलावा उस पर अलग-अलग थानों में हत्या, लूट, रंगदारी के मामले दर्ज हैं। साथ ही डॉक्टर दंपती की हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है।

जयपुर के महेश नगर थाना पुलिस ने आरोपी अनुज गुर्जर को शुक्रवार को कस्टडी में लिया। इसके बाद उसे शनिवार को भरतपुर डीएसटी ने अटलबंद थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
जयपुर के महेश नगर थाना पुलिस ने आरोपी अनुज गुर्जर को शुक्रवार को कस्टडी में लिया। इसके बाद उसे शनिवार को भरतपुर डीएसटी ने अटलबंद थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

थाने पहुंचकर बोली- पुलिस मेरे भाई को मार डालेगी
महेश नगर थाना पुलिस ने 19 जनवरी शुक्रवार को कस्टडी में लिया था। शनिवार को भरतपुर डीएसटी अनुज को जयपुर लेने पहुंच गई। इस दौरान आरोपी की बड़ी बहन राधिका गुर्जर को अंदेशा हुआ कि भरतपुर पुलिस अनुज के साथ कोई अनहोनी कर सकती है। वह शनिवार की सुबह 11 बजे जयपुर के महेश नगर थाने पहुंच गई। लॉकअप में बंद भाई का वीडियो बनाया और बोली कि भरतपुर पुलिस तुझे लेने आई है, तू चल मैं तेरे पीछे चल रही हूं।

दोपहर 12 बजे राधिका ने महेश नगर थाने के बाहर से वीडियो बनाया। थाने के बाहर एक क्रेटा कार खड़ी थी। वीडियो में राधिका ने बताया कि 5351 नंबर की कार उसके (राधिका) के नाम पर है। इसे भाई चला रहा था। उसने बताया कि जयपुर पुलिस ने भाई को अचानक ही कस्टडी में ले लिया। भाई को फोन, गोल्ड चेन भी जब्त कर ली। साथ ही कहा कि पुलिस नहीं बता रही है कि वह मेरे भाई को कहां ले जा रही है। ये लोग रास्ते में मेरे भाई को मार डालेंगे। ये धमकी दे रहे हैं मारने की। दूसरी गाड़ी से मैं इनका पीछा करूंगी।

राधिका ने भरतपुर डीएसटी का पीछा जयपुर से ही करना शुरू कर दिया और पूरे रास्ते वीडियो बनाया।
राधिका ने भरतपुर डीएसटी का पीछा जयपुर से ही करना शुरू कर दिया और पूरे रास्ते वीडियो बनाया।

पूरे रास्ते पुलिस की गाड़ी का पीछा किया
करीब एक बजे जयपुर के महेश नगर से पुलिस आरोपी अनुज को लेकर भरतपुर के लिए रवाना हुई। इस दौरान राधिका और उसके साथी ने पुलिस की कार का पीछा करना शुरू कर दिया। साथ ही वीडियो भी बनाती रही। जयपुर से निकलते वक्त उसने वीडियो में कहा- मैं महेश नगर थाने से निकल रही हूं, पुलिस की कार के पीछे ही हूं।

जयपुर से लगभग 170 किलोमीटर चलने के बाद डीएसटी टीम भरतपुर के शीशम तिराहे पर रुकी। यहां पुलिस ने झाड़ियों के पास कार लगाई तो पीछे आ रही राधिका घबरा गई। यहां से अटलबंद थाने की दूरी सिर्फ 3 किलोमीटर रह गई थी। लगभग 20 मिनट तक जब पुलिस की कार से कोई नहीं निकला तो वह वीडियो कैमरा ऑन कर पुलिस कार की तरफ बढ़ी। इस दौरान पुलिस ने उसे वीडियो बनाने से रोका।

डीएसटी की टीम ने शनिवार की देर रात आरोपी को भरतपुर की अटलबंद थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार- अनुज के खिलाफ योगेश नाम के व्यक्ति से मारपीट, फिरौती मांगने का एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज है, जिसकी जांच सीओ सिटी नगेंद्र सिंह कर रहे हैं।

भरतपुर के शीशम तिराहा पर रुकी टीम पर राधिका ने मारपीट करने और हाथ पकड़ने का आरोप लगाया।
भरतपुर के शीशम तिराहा पर रुकी टीम पर राधिका ने मारपीट करने और हाथ पकड़ने का आरोप लगाया।

24 घंटे तक हिरासत में रखा, गिरफ्तार शो नहीं
जयपुर और मुंबई में प्रोफेशनल मॉडलिंग करने वाली राधिका ने पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप लगाया। उसने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को उसके भाई अनुज को कस्टडी में लिया, लेकिन गिरफ्तार शो नहीं किया।

उधर, डीएसटी इंचार्ज मुकेश का कहना है कि मैं इस मामले में कुछ नहीं बताऊंगा। अनुज गुर्जर पर एससी-एसटी एक्ट का मामला दर्ज है। उन्होंने पुलिस पर लगाए गए सभी आरोपों को झूठा बताया।

जयपुर के महेश नगर थाने से भरतपुर डीएसटी अनुज गुर्जर को शनिवार को लेने आई थी। थाने के बाहर अनुज की बहन ने वीडियो बनाए और भरतपुर तक पीछा किया।
जयपुर के महेश नगर थाने से भरतपुर डीएसटी अनुज गुर्जर को शनिवार को लेने आई थी। थाने के बाहर अनुज की बहन ने वीडियो बनाए और भरतपुर तक पीछा किया।

2 लाख की रंगदारी मांगने, धमकाने का मामला दर्ज
अटलबंद थाना पुलिस ने बताया- 6 अगस्त 2023 को अटलबंद थाना इलाके के अनाह गेट बजरिया निवासी योगेश ने रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया था कि 5 अगस्त को अनुज ने उसे वॉट्सऐप कॉल कर 2 लाख की रंगदारी मांगी। उसी दिन रात 10 बजे अनुज 10-12 साथियों के साथ आया और हवाई फायर कर धमकी दी कि दो दिन में दो लाख रुपए नहीं दिए तो जान से मार देंगे। अनुज पर मथुरागेट, उद्योग नगर, अटलबंद और रुदावल थानों में केस दर्ज हैं।

इसके अलावा अनुज भरतपुर के श्रीराम हॉस्पिटल के डॉक्टर दंपती हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। मामला 3 साल पुराना है। डॉक्टर दंपती पर अनुज की बहन और उसके बेटे की हत्या का आरोप था। अनुज ने अपनी बहन की मौत का बदला लेने के लिए शहर के काली की बगीची के पास बीच सड़क पर कार को रुकवाकर डॉक्टर दंपती की गोली मार हत्या कर दी थी।

भरतपुर में 3 साल पहले दिनदहाड़े डॉक्टर दंपती की हत्या कर दी गई थी। डॉक्टर की पत्नी और मां पर अनुज की बड़ी बहन और भांजे की हत्या का आरोप था।
भरतपुर में 3 साल पहले दिनदहाड़े डॉक्टर दंपती की हत्या कर दी गई थी। डॉक्टर की पत्नी और मां पर अनुज की बड़ी बहन और भांजे की हत्या का आरोप था।

Related Articles