[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में पानी के टैंकर के नीचे दबा पूर्व सैनिक:कैंटीन से सामान लेने जा रहा था, टैंकर ने मारी बाइक को टक्कर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

नीमकाथाना में पानी के टैंकर के नीचे दबा पूर्व सैनिक:कैंटीन से सामान लेने जा रहा था, टैंकर ने मारी बाइक को टक्कर

नीमकाथाना में पानी के टैंकर के नीचे दबा पूर्व सैनिक:कैंटीन से सामान लेने जा रहा था, टैंकर ने मारी बाइक को टक्कर

नीमकाथाना : नीमकाथाना में कैंटीन से सामान लेने जा रहे पूर्व सैनिक की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा शहर के खेड़ापति बालाजी मंदिर के पास हुआ। पानी के टैंकर और बाइक की भिड़ंत हो गई। इस दौरान बाइक सवार पूर्व सैनिक टैंकर के नीचे आ गया। झालरा निवासी पूर्व सैनिक सुनील कुमार कैंटीन का सामान लेने के लिए शहर के गुमानसिंह की ढाणी रोड़ पर आया था। सामान लेने के बाद सुनील कुमार (45) बाइक पर सवार होकर शहर की तरफ आ रहा था। इस दौरान सामने से आ रहे पानी के टैंकर के नीचे बाइक आ गई और टैंकर के नीचे सुनील कुमार दब गया। जिसे गंभीर हालत में नीमकाथाना अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्च्युरी में रखवाया। चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। घटना को लेकर अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले कि जांच में जुटी हैं।

Related Articles