[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दरगाह में गुलाब-केवड़ा से लगाए कुल के छींटे:आस्ताना की बाहरी दीवारें धोने की मची जायरीनों की होड़, दुआ के लिए उठे हाथ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दरगाह में गुलाब-केवड़ा से लगाए कुल के छींटे:आस्ताना की बाहरी दीवारें धोने की मची जायरीनों की होड़, दुआ के लिए उठे हाथ

दरगाह में गुलाब-केवड़ा से लगाए कुल के छींटे:आस्ताना की बाहरी दीवारें धोने की मची जायरीनों की होड़, दुआ के लिए उठे हाथ

अजमेर : ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 812वें उर्स की अंतिम शाही महफिल व ख्वाजा साहब की मजार का अंतिम शाही गुस्ल होने के कारण बुधवार रात ही जायरीन ने आस्ताना की दीवारों को गुलाब व केवड़ा जल से धोकर कुल के छींटे लगाने की रस्म पूरी कर ली। इस दौरान पानी से भीग रहे अकीदतमंद पर तेज सर्दी का असर भी बेअसर हो गया। जबकि गुरुवार को छठी के कुल की रस्म के साथ उर्स संपन्न हो जाएगा।

उर्स में बुधवार देर शाम के बाद जायरीनों ने फूल व चादर के अलावा काफी अधिक मात्रा में गुलाब व केवड़ा जल सहित इत्र आदि सुगंधित द्रव्यों की खरीदारी करना शुरू कर दिया। ईशा की नमाज से पहले ही अकीदतमंद आस्ताना के बाहर चारों तरफ एकत्रित हो गए और आस्ताना में खिदमत शुरू होते ही अकीदतमंद आस्ताना की दीवारों को गुलाब व केवड़ा जल सहित इत्र से धोना शुरू कर दिया।

बुधवार देर शाम दरगाह में आस्ताना की दीवारों को गुलाब व केवड़ा जल से धोया गया।
बुधवार देर शाम दरगाह में आस्ताना की दीवारों को गुलाब व केवड़ा जल से धोया गया।

इस दौरान लोग पानी से तरबतर हो गए, लेकिन तेज सर्दी के बाद भी वह अपनी हाजिरी देते रहे। उनकी आस्था पर सर्दी का असर भी बेअसर नजर आया। 2 घंटे से ज्यादा समय तक यह कार्यक्रम चला। इसके बाद संपूर्ण परिसर की सफाई कर पानी को साफ किया।

आहाता-ए-नूर और पायंती दरवाजे आदि में अंतिम महफिल के अनुसार कव्वालियां गूंजने लगी। खादिमों ने बताया कि अधिकांश लोग आस्ताना के दीवारों को धोने से बहे पानी को बोतलों में भरकर तबरुक के रूप में लेकर जाते हैं।

बुधवार को दरगाह में कव्वालियां गूंजने लगी।
बुधवार को दरगाह में कव्वालियां गूंजने लगी।
812वें उर्स में देश के विभिन्न कोणों से आए जायरीनों के दुआ के लिए उठे हाथ।
812वें उर्स में देश के विभिन्न कोणों से आए जायरीनों के दुआ के लिए उठे हाथ।
शुक्रवार रात जायरियों की दरगाह में रही काफी भीड़।
शुक्रवार रात जायरियों की दरगाह में रही काफी भीड़।
दरगाह में जायरीन हाथ जोड़कर सिर्फ दुआ करते हुए दिखाई दिए।
दरगाह में जायरीन हाथ जोड़कर सिर्फ दुआ करते हुए दिखाई दिए।

Related Articles