दक्षिण अफ्रीका में ट्रेनिंग लेगी चिड़ावा की बेटी:तनुश्री धनखड़ का हुआ चयन, भारतीय खेल प्राधिकरण करेगी खर्च वहन
दक्षिण अफ्रीका में ट्रेनिंग लेगी चिड़ावा की बेटी:तनुश्री धनखड़ का हुआ चयन, भारतीय खेल प्राधिकरण करेगी खर्च वहन

चिड़ावा : चिड़ावा की चौधरी कॉलोनी निवासी एथलीट तनूश्री धनखड़ विदेश में ट्रेनिंग करेगी। तनुश्री बुधवार शाम को प्रशिक्षण के लिए दक्षिण अफ्रीका के रवाना हुई। भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा दिलवाई जा रही ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण और विदेशी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करवाना है। जिससे कि खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत सके।
प्रशिक्षक और तनुश्री के पिता जयसिंह धनखड़ ने बताया कि तीन सप्ताह की ट्रेनिंग दक्षिण अफ्रीका की प्रेटोरोलिया यूनिवर्सिटी में होगी। जिसमें भारत के 21 एथलीट और चार प्रशिक्षक शामिल होंगे। प्रशिक्षक धनखड़ ने बताया कि एथलीट तनुश्री 2022 और 23 में राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीते। जिसके आधार पर भारतीय खेल प्राधिकरण ने तनुश्री को विदेश में प्रशिक्षण के लिए चुना।
एथलीट के विदेश में प्रशिक्षण लेने पर दादा रामजीलाल धनखड़, गोकुलचंद धनखड़, रतनवीर, हार्डवेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र धनखड़, सतपाल बलौदा, ओमप्रकाश धनखड़, संदीप ओला, डॉ.मोनदीप, डॉ.प्रतीक, करमेश, दर्शनसिंह ने खुशी जताई।
बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रिश्ते में तनुश्री के दादा लगते हैं। तनुश्री के दादा और जगदीप धनखड़ चचेरे भाई हैं। तनुश्री यूनिवर्सिटी लेवल पर हेप्थाथलन प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ जीत चुकी है। नवंबर 2023 में राज्य स्तर पर भी दो गोल्ड तनुश्री ने जीते थे। इसी कारण तनुश्री का चयन किया गया।