[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बच्चों और बुजुर्गो पर भारी पड़ रही सर्दी:खांसी नही छोड रही पीछा, दवा भी नहींं कर ही काम, ठीक होने में लग रहा है समय, घरेलू नुस्खे कर रहे ठीक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बच्चों और बुजुर्गो पर भारी पड़ रही सर्दी:खांसी नही छोड रही पीछा, दवा भी नहींं कर ही काम, ठीक होने में लग रहा है समय, घरेलू नुस्खे कर रहे ठीक

बच्चों और बुजुर्गो पर भारी पड़ रही सर्दी:खांसी नही छोड रही पीछा, दवा भी नहींं कर ही काम, ठीक होने में लग रहा है समय, घरेलू नुस्खे कर रहे ठीक

झुंझुनूं : सर्दी की यह सीजन बच्चों और बुजुर्गो पर भारी पड़ रही है। एक बार बीमार होने के बाद दस से पन्द्रह दिन ठीक होने में लग रहें है। बच्चों में निमोनिया और खांसी की शिकायत ज्यादा आ रही है। वहीं बुजुर्गो में खांसी और कफ की दिक्कत ज्यादा सामने आ रही है।

रात के समय इसका असर और भी ज्यादा हो रहा है। दवा भी ज्यादा काम नहीं कर रही। इस मौसमी बीमारी का असर मरीजों में एक सप्ताह से ज्यादा तक देखने में मिल रहा है। चिकित्सक भी बता रहे हैं कि बीमार होने पर बच्चों व बुजुर्गों को ठीक होने में समय के साथ ही कफ की समस्या ज्यादा बन रही है।

खांसी को ठीक करने के लिए लोग देशी नुस्खे अपना रहे है।

जिला अस्पताल में ओपीडी के साथ ही आईपीडी में मरीज बढ़ रहे हैं। जिला अस्पताल के साथ ही प्राइवेट क्लीनिक व निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ है।

जिला अस्पताल के सीनियर फिजिशियन डॉ. कैलाश राहड़ ने बताया कि बच्चों और बुजुर्गों में सर्दी का असर पिछले दिनों से अब ज्यादा हो रहा है। अब सर्दी की चपेट में आने के बाद मरीज 10-15 दिन में ठीक हो रहा है। खांसी को ठीक होने में ज्यादा समय लग रहा है।

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भांबू ने बताया कि वायरल इंफेक्शन का असर ज्यादा दिन रहने से बच्चों को ठीक होने में समय लग रहा है। बच्चों में निमोनिया और खांसी की शिकायत सामने आ रही है।

अस्पताल में आने वाले मरीजों के आंकड़े

दिनांक ओपीडी आईपीडी

10 जनवरी 1968 99

11 जनवरी 2138 70

12 जनवरी 2319 78

13 जनवरी 2109 77

14 जनवरी 1972 69

15 जनवरी 408 63

16 जनवरी 790 53

17 जनवरी 2742 88

18 जनवरी 835 77

Related Articles