[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बहन कुमारी मायावती का जन्मदिन जन कल्याण दिवस के रूप में खेतड़ी बसपा कार्यालय में मनाया।


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
Janmanasshekhawatiखेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

बहन कुमारी मायावती का जन्मदिन जन कल्याण दिवस के रूप में खेतड़ी बसपा कार्यालय में मनाया।

बहन कुमारी मायावती का जन्मदिन जन कल्याण दिवस के रूप में खेतड़ी बसपा कार्यालय में मनाया।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : दिनेश कुमार

खेतड़ी : कस्बे के बस स्टैंड के पास स्थित बसपा कार्यालय में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री तथा बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती का 68 वां जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी समाजसेवी युवा नेता उद्यमी तथा बहुजन समाज पार्टी राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज घुमरिया थे। कार्यक्रम की शुरुआत दूर दराज से आए हुए बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं तथा सर्व समाज से पधारे कई गणमान्य लोगों के स्वागत से हुई तपस्यात दुरदराज से पधारे सभी बसपा नेताओं स्थानीय पदाधिकारीयो, कार्यकर्ताओ तथा सर्व समाज से आए अनेक गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज घुमरिया का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने महात्मा ज्योतिबा फुले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं बसप्पा के संस्थापक स्वर्गीयकाशीराम के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर स्वागत भाषण में बोलते हुए एडवोकेट हरीश ने बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के जन्म से लेकर आज तक के उनके सर्वसमाज एवं निचले तबके तक के कार्यकर्ताओं को समर्पित उनके जीवन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने उपस्थित जन को बताया कि मायावती उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रह चुकी है तथा वह आईएएस बनना चाहती थी, लेकिन बसपा सुप्रीमो काशीराम के सुझाव पर वे राजनीति में आई तथा तब से लेकर आज तक का अपना जीवन मानव सेवा को समर्पित किए हुए हैं। उनके राजनीतिक जीवन का महत्व इसी से पता चल जाता है कि 2019 की यूपीएससी परीक्षा में उनको लेकर एक प्रश्न भी आया था पवार ने मायावती को आज की आयरन लेडी बताया।

इस अवसर पर बोलते हुए अनेक गणमान्य लोगों ने मायावती को गरीबों का सच्चा मसीहा बताया तथा उन्होंने कहा कि मायावती के पदचिन्हो पर ही चलते हुए युवा नेता मनोज घुमरिया भी खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ ही कई जगहों पर मानव कल्याण के कई कार्यक्रम चला रहे हैं ।  जिनमें उनके शिक्षा के प्रति सेवा कार्यक्रम को सभी ने सर्वोत्तम बताया उन्होंने बताया कि आज जहां अगर कोई भी बच्चा अपने कस्बे या गांव से बाहर पढ़ने जाए तो एक छात्र के महीने के कम से कम 15000 या ₹20000  तक का खर्चा लगता है वहीं घुमरिया ने तीन-तीन कोचिंग खेतड़ी क्षेत्र को दे रखी है। जिनमें अनेक गरीब लोगों के बच्चे फायदा उठा रहे हैं तथा उनमें से कई कामयाब होकर अपने परिवार कस्बे शहर एवं देश की सेवा कर रहे हैं। समारोह  मे उपस्थित सभी जनों ने घुमरिया को अपना नेता मानते हुए कहा कि चाहे मनोज घुमरिया विधायक नहीं बने हो लेकिन हमारे नेता वही है और रहेंगे।

मुख्य अतिथि अपने भाषण में बोलते हुए मनोज घुमरिया ने कहा की कि मुझे कई लोगों से सुनने को मिलता है की मनोज घुमरिया चुनाव हारने के बाद अपने सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर देंगे तो उन्होंने आमजन को विश्वास दिलाया की कोई भी योजना बंद नहीं होगी तथा मेरे से जितना भी बन पड़ेगा उससे भी कहीं ज्यादा मैं मेरे आजीवन तक जनता की सेवा करता रहूंगा और मैं चुनाव जरूर हारा हूं परंतु मुझे आपसे जो प्रेम और स्नेह मिल रहा है वह मेरे लिए चुनाव जीतने से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है।

प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज घुमरिया ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लेकर बहुजन समाज पार्टी प्रदेश भर में कर्मठ और व योग्य उम्मीदवार की तलाश कर हर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी में है। खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय निकाय चुनाव व नगर पालिका चुनाव में बहुजन समाज पार्टी का बोर्ड बनाने के लिए हर कार्यकर्ता कृत्य संकल्पित है। उन्होंने कहा हार जीत कोई मायने नहीं रखता है वह गरीब के साथी बनकर सेवा के भाव को लेकर राजनीति में आए हैं वह अपनी आदतों से समझौता नहीं करेंगे और जीवन पर्यंत समाज सेवा के कार्य करते रहेंगे।

इस अवसर पर बसपा पार्टी एवं क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग जिनमें  में कीर समाज के प्रदेश अध्यक्ष सीताराम आचार्य,  मुरारीलाल शर्मा पपुरना,  बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी मखनलाल सैनी, नीमकाथाना के बसपा अध्यक्ष रोहिताश खंडेलवाल, पंचायत समिति सदस्य ठेकेदार सरदार राम सैनी, लालाराम नायक, गोठड़ा निवासी दिल्ली पुलिस के ईश्वर सिंह,  बृजेश मेहरड़ा,  किशोरीलाल सैनी,  सीकर बसपा प्रभारी हरिराम नीमकाथाना के बृजमोहन सैनी मनीराम काजला जगदीश चोपड़ा, रामेश्वर लाल, बनवारी लाल खंडेलवाल, गिरधारी लाल कांटीवाल, रामावतार मोखरिया, जगदीश चोपड़ा, मेजर भूपेंद्र मेघवाल, मनीष घुमरिया, मोहनलाल, भूपेश, रामस्वरूप गोठड़ा, लक्ष्मी नारायण मीणा, बालवीर छापोला, पार्षद धर्मेंद्र चनानियां, गोकुलचंद मेहरड़ा, पूर्व पार्षद ओम प्रकाश सैनी, सीताराम मेहरा, मुकेश बनेटीवाल, बुधराम मीणा, निजी सहायक सुशील मीणा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

 

Related Articles