जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : सेठ रामकुमार सोमानी राजकीय बालिका उमावि में शनिवार को स्वामी विवेकानंद जयंती को केरियर डे के रूप में मनाया गया। विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमें चार्ट प्रतियोगिता में सानिया व आयशा पोस्टर प्रतियोगिता में नसरीन व रंगोली प्रतियोगिता में अश्वनी गर्वा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संचालन उप प्राचार्य सुनीत ने किया।
पूर्व अध्यापक मोहनलाल गोयन ने विवेकानंद का जीवन परिचय दिया व करियर डे प्रभारी नरेंद्रसिंह ने विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य निर्माण के बारे में बताया। प्रधानाचार्या सुनीता ने विद्यार्थियों को अपनी रुचि व क्षमता के अनुसार कैरियर चुनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम समापन पर विद्यार्थियों को पारितोषिक व मिठाई का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ व ग्रामीण मौजूद थे।