युवा दिवस पर स्वावलंबी भारत अभियान का आयोजन
युवा दिवस पर स्वावलंबी भारत अभियान का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चन्द्रकान्त बंका
गुढ़ागौड़जी : कस्बे में स्थित टैगोर पीजी महाविद्यालय एवं टैगोर बी.एड.कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा दिवस स्वावलंबी भारत अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था निदेशक एवं भाजपा नेता डॉ. वीरपाल सिंह शेखावत एवं विशिष्ट अतिथि ब्रह्मदत्त स्वालंबी भारत अभियान जयपुर तथा अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सोनी ने की | कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कॉलेज व्याख्याता रघुवीर सिंह शेखावत ने विद्यार्थियों को स्वालंबन भारत के प्रति प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने रैली निकाल कर स्वावलंबन भारत के प्रति युवाओं को प्रेरित किया। रैली का समापन गुढ़ा गौड़जी स्थित विवेकानंद चौक में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति को माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।