अवैध खनन को लेकर दो ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज:वन विभाग की गश्ती टीम ने पकड़ा, ड्राइवर गिरफ्तार
अवैध खनन को लेकर दो ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज:वन विभाग की गश्ती टीम ने पकड़ा, ड्राइवर गिरफ्तार

उदयपुरवाटी : वन विभाग के जयपुर गश्ती दल और खेतड़ी-उदयपुरवाटी रेंज के अधिकारियों ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गुरुवार रात वन क्षेत्र से अवैध खनन कर चेजा पत्थर लेकर जा रही दो ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज की। दोनों ड्राइवरों को गिरफ्तार कर लिया है।

वन विभाग के रेंजर विजय फगेड़िया के मुताबिक उदयपुरवाटी वन क्षेत्र से लगातार अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी। कुछ लोग वन विभाग के कर्मचारियों के साथ सांठ-गांठ करके अवैध खनन करने की सूचना भी मिली थी। अवैध खनन के खिलाफ अभियान के तहत जयपुर गश्ती दल की मदद से कोट वन क्षेत्र में अचानक दबिश देकर दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ा है। दोनों ट्रैक्टर ड्राइवर कोट वन क्षेत्र से अवैध खनन करके चेजा पत्थर उदयपुरवाटी की तरफ लेकर जा रहे थे कि टीम ने दबोच लिया।
वन विभाग की टीम ने कोट निवासी ताराचंद सैनी पुत्र छोटूराम सैनी व दशरथ सिंह पुत्र जगदीश सिंह को वन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया। दोनो ट्रैक्टर और ट्रॉलियों को मय पत्थरों के इंद्रपुरा नर्सरी रेंज ऑफिस में रखा गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में गश्ती दल जयपुर के रेंजर सुरजाराम जाट, उदयपुरवाटी रेंजर विजय फगेड़िया, गश्ती दल के वनपाल हिम्मत सिंह, भगवान सिंह गुर्जर, सहायक वनपाल महावीर प्रसाद, खेतड़ी वनपाल शाहरुख खान, सत्यवान, महावीर सिंह रणवां, उदयपुरवाटी वनपाल रघुवीर सिंह और वन रक्षक सतीश कुमार शामिल थे।