JNVU में परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आज:12 जनवरी के बाद लगेगी लेट फीस, 3 दिन में जमा करवानी होगी हार्ड कॉपी
JNVU में परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आज:12 जनवरी के बाद लगेगी लेट फीस, 3 दिन में जमा करवानी होगी हार्ड कॉपी

जोधपुर : जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के यूजी और पीजी प्रथम सेमेस्टर के रेगुलर स्टूडेंट के परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि आज है। स्टूडेंट बिना विलंब शुल्क के 12 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। देश में लागू हुई नई शिक्षा नीति के तहत यूजी और रेगुलर परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी।
यूनिवर्सिटी की ओर से 3 जनवरी को ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत की गई थी। विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर आज शाम तक आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद 50 रुपए लेट फीस के साथ 19 जनवरी तक आवेदन ऑनलाइन भर पाएंगे। अंतिम तिथि के समाप्त होने के 3 दिन की अवधि में हार्ड कॉपी और अन्य डॉक्यूमेंट जमा करवाने होंगे। स्टूडेंट को 15 जनवरी तक परीक्षा आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करवानी होगी।
आवेदन में एबीसी आईडी और आधार नंबर का उल्लेख भी करना होगा।
वही यूनिवर्सिटी में साल 2024 के स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष पीजी अंतिम वर्ष के प्राइवेट और पूर्व छात्रों के परीक्षा आवेदन की तिथि 6 गुना लेट फीस के साथ 16 जनवरी तक बढ़ाई गई है। ऐसे में यह स्टूडेंट 16 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
बता दें की इस बार देश में लागू हुई नई शिक्षा नीति के तहत यूनिवर्सिटी में भी सेमेस्टर एग्जाम के आवेदन हुए थे। वही इन आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करवाने के लिए भी स्टूडेंट की कतार यूनिवर्सिटी में देखी जा सकती है। स्टूडेंट लीडर का कहना है कि इस सिस्टम को खत्म किया जाना चाहिए जिससे छात्रों को कतार में नहीं खड़ा होना पड़े।