[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान में सबसे साफ जयपुर नगर निगम हेरिटेज​​​​​​​:स्वच्छता सर्वेक्षण में देशभर में 26वीं रैंक मिली, डूंगरपुर को मिली 3 स्टार रेटिंग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजस्थान में सबसे साफ जयपुर नगर निगम हेरिटेज​​​​​​​:स्वच्छता सर्वेक्षण में देशभर में 26वीं रैंक मिली, डूंगरपुर को मिली 3 स्टार रेटिंग

राजस्थान में सबसे साफ जयपुर नगर निगम हेरिटेज​​​​​​​:स्वच्छता सर्वेक्षण में देशभर में 26वीं रैंक मिली, डूंगरपुर को मिली 3 स्टार रेटिंग

जयपुर : स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित हुए स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में जयपुर नगर निगम हेरिटेज ने राजस्थान में टॉप किया है। जयपुर नगर निगम हेरिटेज को सबसे स्वच्छ और क्लीन सिटी का खिताब मिला है। सर्वेक्षण में एक लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में जयपुर को देशभर में 26वीं रैंक मिली है।

डूंगरपुर ने एक बार फिर बड़ा मुकाम हासिल किया है। एक लाख से कम आबादी वाले डूंगरपुर नगर परिषद को ओडीएफ प्लस घोषित किया गया है। राजस्थान में डूंगरपुर को थ्री स्टार रेटिंग देते हुए गार्बेज फ्री सिटी का खिताब मिला है। इसी कड़ी में गुरुवार को दिल्ली के भारत मंडपम में केंद्र सरकार की ओर से आयोजित समारोह में यूडीएच डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी मनोज जोशी ने जयपुर नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर को अवॉर्ड दिया।

दिल्ली में केंद्र सरकार की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया था। जयपुर नगर निगम मेयर मुनेश गुर्जर के साथ स्वायत शासन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
दिल्ली में केंद्र सरकार की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया था। जयपुर नगर निगम मेयर मुनेश गुर्जर के साथ स्वायत शासन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

केंद्र सरकार द्वारा देशभर में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत अलग-अलग स्तर पर सर्वे किया गया था। इस सर्वे के तहत शहर की सफाई व्यवस्था सौंदर्यीकरण कचरे का निष्पादन शौचालय की व्यवस्था और आमजन में सफाई को लेकर जागरूकता प्रमुख आधार थे। इन्हीं आधार पर केंद्र के अधिकारियों ने निरीक्षण के बाद अलग-अलग जिलों को रैंकिंग दी।

डूंगरपुर नगर परिषद को 3 स्टार रेटिंग मिलने पर सभापति अमृत कलासुआ, उपसभापति सुदर्शन जैन, एईएन भक्तेश पाटीदार, जेईएन प्रकाश महावर, सफाई निरीक्षक रामसिंह ने अवार्ड हासिल किया।
डूंगरपुर नगर परिषद को 3 स्टार रेटिंग मिलने पर सभापति अमृत कलासुआ, उपसभापति सुदर्शन जैन, एईएन भक्तेश पाटीदार, जेईएन प्रकाश महावर, सफाई निरीक्षक रामसिंह ने अवार्ड हासिल किया।

मेयर मुनेश गुर्जर ने कहा- यह अवॉर्ड जयपुर के हर नागरिक और निगम के हर कर्मचारी को समर्पित है। उन्हीं की जागरूकता और मेहनत की वजह से आज जयपुर नगर निगम हेरिटेज राजस्थान में नंबर वन और देश में 26वें स्थान पर आया है। मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है। जयपुर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण, कचरे का निष्पादन और आम जनता की जागरूकता और ज्यादा बेहतर होगी। इससे जयपुर ना सिर्फ राजस्थान बल्कि देश में पहला स्थान हासिल करेगा।

Related Articles