साबुन की बात को लेकर दुकानदार की हत्या का मामला:तीन साल से फरार आरोपी को नवलगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार
साबुन की बात को लेकर दुकानदार की हत्या का मामला:तीन साल से फरार आरोपी को नवलगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

नवलगढ़ : नवलगढ़ कस्बे के वार्ड दो में हुई एक बुजुर्ग दुकानदार के हत्या के मामले में तीन साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अब्दुल रहमान खोखर निवासी वार्ड दो को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। यह हत्या तीन अप्रैल 2021 को हुई थी। इस मामले में छह अप्रैल को परिवादी सोयल खत्री ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि पिता मोहम्मद रफीक ने घर के बाहर किराने की दुकान कर रखी है। तीन अप्रैल की शाम को सात बजे रहमान दुकान पर आया पिता से कहा कि ओसवाल साबुन नकली है। पिता ने कहा कि कही भी चैक करवा लो साबुन नकली नहीं है। उसके बाद रहमान ने ओसवाल साबुन के पूरे पैकेट को पिता मोहम्मद रफीक के सिर में मारी और इसके बाद लकड़ी से मारपीट की।
रिपोर्ट में बताया कि घायल पिता को प्राइवेट अस्पताल लेकर गए, वहां से जयपुर एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। पिता के सिर में गम्भीर चोट लगने से छह अप्रैल 2021 को ईलाज के दौरान उसके पिता की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया था।