मल्टीमीडिया प्रदर्शनी शुरू, देखने लोग उमड़े:MLA बोले- संकल्प को पूरा करने के लिए योजनाओं की जानकारी हर व्यक्ति तक पहुंचे
मल्टीमीडिया प्रदर्शनी शुरू, देखने लोग उमड़े:MLA बोले- संकल्प को पूरा करने के लिए योजनाओं की जानकारी हर व्यक्ति तक पहुंचे
टोंक : टोंक में 3 दिवसीय विकसित भारत मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का बुधवार को शुभारंभ हुआ। निवाई विधायक रामसहाय वर्मा ने इसका शुभारंभ किया।
इस मौके पर विधायक वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जरूरी है कि सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी गांव-गांव और ढाणी-ढाणी तक पहुंचे। इसी उद्देश्य की पूर्ति में विकसित भारत संकल्प यात्रा और विकसित भारत चित्र प्रदर्शनी जैसे उपक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
युवा पीढ़ी का सबसे ज्यादा रहेगा योगदान
जिला मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोठी नातमाम के सभागृह में केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के जयपुर प्रादेशिक कार्यालय की ओर से ये प्रदर्शनी लगाई गई है। इसके उद्घाटन के अवसर पर एमएलए वर्मा ने कहा कि विकसित भारत के सपने को पूरा करने में युवा पीढ़ी का योगदान सबसे ज्यादा रहेगा। यदि प्रत्येक युवा अपने कर्तव्यों को पहचानकर उसके अनुरूप अपने जीवन की दिशा तय करेगा तो इससे न सिर्फ उसका परिवार, गांव बल्कि देश भी आगे बढ़ेगा।
देश को मजबूत, विकसित बनाने के प्रयास
इस अवसर पर जिला प्रमुख सरोज बंसल ने कहा कि पीएम मोदी पूरे भारत को एक परिवार मानकर उसी तरह से सबकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं, जैसे किसी परिवार का मुखिया करता है। उनका किसान, गरीब और महिलाओं की तकलीफों को दूर करने पर विशेष ध्यान है। हम सबको मिलकर भारत को मजबूत, विकसित और आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास करने हैं।
सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चलेगी प्रदर्शनी
कार्यक्रम के प्रारंभ में संयुक्त निदेशक रामखिलाड़ी मीणा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम पूरे राजस्थान में आयोजित किए जा रहे हैं। इनका प्रमुख उद्देश्य मनोरंजक तरीकों से शासन की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि टोंक में यह प्रदर्शनी 12 जनवरी तक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आम जनता के अवलोकन के लिए खुली रहेगी। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
आईसीडीएस की उपनिदेशक सरोज मीणा ने उनके विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रचार सहायक भारत भार्गव ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य व चिकित्सा विभाग, महिला व बाल विकास विभाग, डाक विभाग आदि विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी देने वाले स्टॉल भी लगाए गए थे।
इस अवसर पर जिला प्रमुख सरोज बंसल, पत्र सूचना कार्यालय एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो की अपर महानिदेशक ऋतु शुक्ला, केंद्रीय संचार ब्यूरो के संयुक्त निदेशक रामखिलाड़ी मीणा, जिला परिषद सदस्य लवेश मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पन्नालाल बैरवा, आईसीडीएस की उपनिदेशक सरोज मीणा, पूर्व जि.प. सदस्य नरेश बंसल, प्रधानाचार्य शंकर शंभू गोगवाल, सहकारी सेवा समिति के अध्यक्ष उमराव सिंह, नीलिमा आमेरा, बबलू टेकर, शंकर विजय, राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000510


