[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सूरतगढ़-बबाई हाईटेंशन लाइन के तार चोरी:दो आरोपियों को पकड़ा, दो फरार; कटर व बिना नंबर की पिकअप जब्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सूरतगढ़-बबाई हाईटेंशन लाइन के तार चोरी:दो आरोपियों को पकड़ा, दो फरार; कटर व बिना नंबर की पिकअप जब्त

सूरतगढ़-बबाई हाईटेंशन लाइन के तार चोरी:दो आरोपियों को पकड़ा, दो फरार; कटर व बिना नंबर की पिकअप जब्त

झुंझुनूं : झुंझुनूं में सूरतगढ़-बबाई हाईटेंशन लाइन के तार चोरी करते दो बदमाशों को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ा है। निराधनू में तार काटते समय दो लोगों को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने पकड़ लिया। बदमाशों के पास से बिना नंबरों की पिकअप, तार काटने के बड़े कटर व अन्य सामान भी जब्त किया गया।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी सांखणताल चूरू निवासी मनोज कुमार (37) पुत्र रघुवीर सिंह जाट व दशरथ सिंह (32) पुत्र भोपालसिंह जाट हैं।

थानाधिकारी रामसिंह यादव ने बताया- राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के सूरतगढ़ से बनाई जा रही हाईटेंशन बिजली की लाइन की निगरानी के लिए बाजिया सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट कंपनी के सुपरवाइजर राकेश सिंह ने रिपोर्ट दी की 6 जनवरी की रात को करीब डेढ़ बजे निराधनू के पास विद्युत टावर लाइन के तार काटने की सूचना मिली थी।

सूचना पर पुलिस टीम पहुंच तो चोर पुलिस को देखकर बिना नंबर की पिकअप से भागने लगे। पुलिस ने इनमें से दो जनों को पकड़ लिया और दो चोर अंधेरे का फायदा भाग गए। चोरों के पास से बिना नंबर पिकअप, तार काटने के दो बडे कटर, एक तार समेटने की मशीन मय बैटरी के जब्त की गई।

निराधनू में बिजली लाइन के तार काटे जाने की घटनाएं कई बार हो चुकी हैं। पिछले दो साल में तार काटने की यह चौथी घटना है। थानाधिकारी रामसिंह यादव का कहना है कि उनके छह माह के कार्यकाल में बिजली तार काटकर चोरी की यह पकड़े गए पहली घटना है। पकड़े आरोपियों से पूछताछ कर पिछली तार चोरियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

चोरों ने पिकअप की हटा रखी थी नंबर प्लेट

आरोपी गाड़ी की आगे पीछे की नंबर प्लेट को हटा रखा था। पुलिस ने पिकअप की नंबर प्लेट भी जब्त की है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि यह पिकअप सांखणताल निवासी मनोज कुमार ने खरीद रखी है। उसने ही अपने साथी दशरथ सिंह व अन्यों के साथ तार काटने आए थे। तार काटते समय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तब पकड़ में आए अन्य की तलाश जारी है।

Related Articles