बीच सड़क पर पति ने पत्नी को पीटा, VIDEO:बच्चे को हाथ में लेकर लात से मारता रहा, माफी मांगती रही महिला
बीच सड़क पर पति ने पत्नी को पीटा, VIDEO:बच्चे को हाथ में लेकर लात से मारता रहा, माफी मांगती रही महिला

अजमेर : अजमेर के क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में नशे में धुत एक युवक दिनदहाड़े बीच सड़क पर अपनी पत्नी को लात-घूसों से पीटता रहा और लोग तमाशबीन बने रहे। राहगीरों ने महिला को छुड़ाने की ज़हमत नहीं उठाई। युवक ने पीट-पीटकर पत्नी को बीच सड़क पर गिरा दिया। पत्नी हाथ जोड़कर माफी मांगती रही लेकिन बेरहम पति पीटता रहा।
पति ने बच्चे को गोद ले रखा था। दोनों के बीच विवाद किस बात को लेकर हुआ यह पता नहीं चल सका। ग़नीमत रही कि सरेराह हुई मारपीट की इस घटना के दौरान महिला वहां से गुजर रहे किसी वाहन की चपेट में नहीं आई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना को लेकर कोई शिकायत नहीं: पुलिस
इस बारे में क्लॉक टावर थाने के एएसआई राजेश शर्मा ने बताया कि इस तरह की घटना को लेकर उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। एरिया में खानाबदोश लोगों का जमावड़ा रहता है। ये लोग अक्सर नशा करने के बाद आपस में झगड़ते हैं। उत्पात मचाने वाले ऐसे लोगों को कई बार शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है।
भिड़ चुके हैं पहले दो गुट
गौरतलब है कि तीन-चार दिन पहले भी थाना क्षेत्र में रात के समय दो गुटों में इस तरह से झगड़ा हुआ था। लोगों के हाथ में डंडे व कुल्हाड़ी थी ऐसे में क्षेत्र में हर समय बड़ी घटना होने का भय बना रहता है।