अग्रवाल समाज के तत्वाधान में हुआ पोष बड़ा महोत्सव कार्यक्रम
अग्रवाल समाज के तत्वाधान में हुआ पोष बड़ा महोत्सव कार्यक्रम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : दिनेश कुमार
खेतड़ी : कस्बे के अग्रवाल समाज के तत्वाधान में पोषबड़ा महोत्सव कार्यक्रम सब्जी मंडी के पास स्थित अग्रवाल मार्केट में अशोक गुप्ता हाकम झुंझुनूवाला के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर जलेबी पकौड़ी एवं पोष बड़े के प्रसाद को पुराना बाजार स्थित अग्रसेन भवन में श्री अग्रसेन जी महाराज के भोग लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद अग्रसेन जी महाराज की भोग लगे प्रसाद को कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित सभी भक्तों में वितरित किया गया। प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सुबह से देर शाम तक चला।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज के समाज प्रमुख मुरलीधर अग्रवाल, अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, महामंत्री प्रदीप झुनझुनवाला, पूर्व अध्यक्ष सुरेश कनोडिया, व्यापार मंडलअध्यक्ष नवल पारीक, हरीश अग्रवाल, समदर लाल गुप्ता बीलवा वाले, बाबूलाल गुप्ता हलवाई, श्यामलाल शाह, सांस्कृतिक मंत्री कैलाश गर्ग, राजेंद्र नालपुरिया, सुरेश शाह, महेंद्र गुप्ता अचार वाले, पवन नायक गढ़ का खुरा, रामू दाधीच, सेन समाज के तहसील उपाध्यक्ष सुनील सेन, अमित मित्तल, अभिषेक गर्ग, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व महामंत्री डालचंद चंचलानी, श्री बालाजी लाफिंग ग्रुप के संस्थापक सदस्य अनिल नालपुरिया, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक, सुनील गुप्ता एवं लालू गुप्ता झुंझुनूंवाला सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इसी प्रकार खेतड़ी के जसरापुर स्थित रघुनाथ जी बड़ा मंदिर में पुजारी राधेश्याम शर्मा के सानिध्य में पूर्व प्रधानाचार्य शशिकांत माधोगढ़िया के सौजन्य से रविवार को पोषबड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। महा आरती के पश्चात भगवान रघुनाथ जी, माता जानकी एवं हनुमान जी के हलवा एवं मूंग दाल की पकौड़ी का भोग लगाया गया। सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर हरि प्रकाश माधोगढ़िया, कुंज बिहारी माधोगढ़िया, वैद्य पवन शर्मा, अभिनव शर्मा, पवन कुमार गुप्ता, गिरधारीलाल शर्मा, रमाकांत पुजारी, सुभाष केडिया, अशोक सेन, रघुवीर योगी, विजय सोनी, बजरंग लाल टेलर, मुकेश केडिया, गिरधारी लाल पुजारी, रामचंद्र गुर्जर, पिंटू सेन, प्रभु दयाल भार्गव, मोतीलाल जोशी, जितेंद्र सोनी, राजू शर्मा, एवं संदीप माधोगढिया सहित अनेक लोग मौजूद थे।