अपनी कर्मठता, संवेदनशीलता और दूरदर्शिता के लिए याद आएंगे सिद्धार्थ सिहाग
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम का जिला स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से अभिनंदन व सम्मान, दी भावभीनी विदाई

चूरू : जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग व अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम का स्थानांतरण होने पर शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों, राजस्व कार्मिकों एवं कलक्ट्रेट के कार्मिकों ने दोनों का सम्मान किया तथा भावभीनी विदाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान सभी वक्ताओं ने जिला कलक्टर सिहाग की संवेदनशीलता, दूरदर्शिता एवं कर्मठता की सराहना करते हुए कहा कि हर आम और खास के लिए उनका व्यवहार अत्यंत सहयोगी एवं संवेदनशील रहा तथा उन्होंने प्रशासन को बेहतरीन एवं सकारात्मक छवि दी। अपने प्रशासकीय एवं मानवीय गुणों के लिए जिला कलक्टर के तौर पर सदैव उनकी छवि सबके दिलों में अंकित रहेगी।
इस दौरान जिला कलक्टर सिहाग ने चूरू कार्यकाल के अपने संस्मरण एवं अनुभव साझा किए और कहा कि एक बेहतरीन टीम के साथ काम करना अच्छा अनुभव रहा। चूरू सदैव उनकी सुखद स्मृतियों में रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्मिक व अधिकारी की कार्ययोजना व दूरदर्शिता उसकी पहचान स्थापित करती है। साथी अधिकारियों का सहयोग उसकी कार्ययोजना का प्रभावी क्रियान्वयन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सभी साथी अधिकारियों के सहयोग से जिले ने खेल, कृषि, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा व राजीविका के क्षेत्र में नवाचार किए और तथा विभिन्न योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन हो पाया।
उन्होंने कहा कि जिले के वातावरण, क्षेत्रफल सहित विभिन्न पर्यावरणीय कारकों के साथ जिले में कार्यकाल के सुखद अनुभव रहे। जनवरी 2022 में जिले में पदस्थापन के बाद से से आज तक का सफर सहयोगियों की भूमिका से अच्छा रहा। उन्होंने जिले के सभी समर्पित अधिकारियों, कर्मचारियों व नागरिकों, मीडियाकर्मियों का सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।