लोकसभा चुनाव से पहले खुल सकता है पोर्टल:खाद्य सुरक्षा से जुडे परिवारों को मिल सकेगी राहत, लाखों परिवारों को फायदा
लोकसभा चुनाव से पहले खुल सकता है पोर्टल:खाद्य सुरक्षा से जुडे परिवारों को मिल सकेगी राहत, लाखों परिवारों को फायदा

झुंझुनूं : लोकसभा चुनाव से पहले सरकार खाद्य सुरक्षा से जुडे़ परिवारों को बड़ी राहत दे सकती है। सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का बंद पोर्टल खोल सकती है। चर्चा है कि सरकार लोकसभा चुनाव में अपने फायदे के लिए ये तरीका अपना सकती है। जनवरी माह के अंत तक पोर्टल खुलने की संभावना है।
फूड डिपार्टमेंट से जुड़े एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार सरकार इस योजना पर काम रह रही है। हालांकि अभी गाइड लाइन नहीं आई है। लेकिन जल्दी ही पोर्टल खुलने की संभावना है। अगर खुलता है, तो जिले में लाखों परिवारों को फायदा मिलेगा। परिवारों में बढे़ हुए सदस्यों को नाम जुड़वा सकेंगे। बढे़ हुए सदस्यों का अनाज मिल सकेगा।
दो साल से नहीं जुडे़ नाम
गौरतलब है कि पिछले दो साल खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़े परिवारों के अन्य सदस्यों के नाम नहीं जुड रहे हैं। केंद्र सरकार ने गरीब परिवारों को मुफ्त में अनाज देने की जब से घोषणा की थी तब से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का पोर्टल बंद कर दिया गया था।
उसके बाद अभी तक पोर्टल नहीं खुला है। इन दो साल में खाद्य सुरक्षा से जुडे़ परिवारों ने कार्यालय के खूब चक्कर लगाए हैं, लेकिन रास्ते अब तक नहीं खुल पाए। इन दो वर्षों में हजारों परिवार ऐसे हैं, जिनमें बेटों की शादी हुई हैं, बहुएं आई हैं।
उनके नाम भी राशन कार्ड में नहीं जुड़ पाए। ये परिवार भी इंतजार कर रहे हैं। अब प्रदेश व केंद्र में एक ही पार्टी की सरकार होने के कारण लोगों की उम्मीद भी जगी है।