Rajasthan News: तीन दिन के हाई अलर्ट पर जयपुर, डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस आज से, अमित शाह और अजीत डोभाल जयपुर पहुंचे
देश में आंतरिक सुरक्षा पर चर्चा के लिए सभी राज्यों के डीजी और आईजी की कॉन्फ्रेंस आज से जयपुर में शुरू हो गई है। गृहमंत्री अमित शाह और एनएसए डायरेक्टर अजीत डोभाल तीन दिन की इस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने जयपुर पहुंच चुके हैं।

जयपुर : डीजी-आईजी लेवल की इस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही एनएसए डायरेक्टर अजीत डोभाल और देशभर के डीजी और आईजी हिस्सा लेंगे। गृहमंत्री और अजीत डोभाल जयपुर पहुंच चुके हैं जबकि प्रधानमंत्री आज शाम तक पहुंचेंगे। जयपुर में रुकने के लिए गृहमंत्री अमित शाह और अजीत डोभाल के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है।
तीन दिन चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस में गृह मंत्रालय की ओर से डीजीपी राजस्थान के साथ ही सभी राज्यों के डीजी आमंत्रित किए गए हैं। हर राज्य की तरफ से एक या दो अधिकारी ब्रीफ करेंगे। डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस के दौरान सामरिक सूचना, इंटेलीजेंस, बॉर्डर सिक्योरिटी, बॉर्डर पर लगने वाली लेजर वॉल, फोर्स के लिए हथियार और अपडेटेड हथियारों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही साइबर इंटेलीजेंस समेत 21 अन्य टॉपिक्स पर कॉन्फ्रेंस के दौरान चर्चा की जाएगी। कॉन्फ्रेंस में सभी डीजी और आईजी को अपने प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर और क्राइम पर बोलने का मौका मिलेगा।