छात्रसंगठन एसएफआई का प्रदर्शन:फीस कम करवाने के लिए गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
छात्रसंगठन एसएफआई का प्रदर्शन:फीस कम करवाने के लिए गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

नीमकाथाना : शेखावाटी यूनिवर्सिटी की ओर से फीस बढ़ाने के विरोध में नीमकाथाना राजकीय कमला मोदी महिला कॉलेज में छात्र संगठन एसएफआई ने प्राचार्य डॉ. मंजू वर्मा को कुलपति के नाम से ज्ञापन दिया। ज्ञापन में फीस बढ़ाने के फैसले को वापस लेने की मांग की गई है।
कॉलेज ईकाई अध्यक्ष किरण सैनी ने बताया कि शेखावाटी विश्वविद्यालय के विवि ने सेमेस्टर फर्स्ट की परीक्षा को लेकर फीस तय की है, जो पिछली परीक्षाओं से लगभग दो गुना से ज्यादा है। किरण सैनी ने कहा कि पिछले साल तक सेमेस्टर ना होने से साल में केवल एक बार फीस लगती थी। अब सेमेस्टर के नाम पर फीस बढ़ा दी गई है, जिससे स्टूडेंट्स पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा।
इस दौरान मोनू जिलोवा, मोहित यादव, मुस्कान मीना, तीजा वर्मा, पूजा सैनी, सोनम जिलोवा, सीमा जिलोवा, मोनिका सैनी, नीलम लाम्बा और काजल वर्मा सहित कई स्टूडेंट्स मौजूद थे।