[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नए कानून के खिलाफ ड्राइवरों का प्रदर्शन:निजी बसों का संचालन पूरी तरह से बंद, यात्रियों को हुई भारी परेशानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
करौलीटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नए कानून के खिलाफ ड्राइवरों का प्रदर्शन:निजी बसों का संचालन पूरी तरह से बंद, यात्रियों को हुई भारी परेशानी

नए कानून के खिलाफ ड्राइवरों का प्रदर्शन:निजी बसों का संचालन पूरी तरह से बंद, यात्रियों को हुई भारी परेशानी

करौली : हिट एंड रन कानून में नए प्रावधानों को लेकर करौली, हिंडौन निजी बस ड्राइवर संगठन ने सोमवार सुबह से हड़ताल कर विरोध जताया। इस दौरान करौली, हिंडौन से चलने वाले सभी निजी वाहनों का संचालन ठप हो गया। साथ ही निजी वाहन ड्राइवरों ने रोडवेज बसों का संचालन भी बाधित कर दिया। हालांकि दोपहर में कुछ मार्गों पर रोडवेज बसों का संचालन शुरू हुआ। ​हड़ताल के चलते नव वर्ष पर कैलादेवी, मदन मोहनजी आने वाले श्रद्धालुओं और राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। ड्राइवर सरकार से नए प्रावधानों को खत्म करने की मांग कर रहे है।

हड़ताल के चलते करौली से जयपुर, कैला देवी, मंडरायल, मासलपुर, हिंडौन सहित विभिन्न मार्गो पर चलने वाले निजी वाहनों का संचालन बंद हो गया। जबकि करौली, अलवर, जयपुर, धौलपुर सहित सभी मार्गों पर रोडवेज का संचालन भी बंद हो गया। हालांकि दोपहर बाद पुलिस के सहयोग से कैला देवी, जयपुर, अलवर मार्ग पर रोडवेज संचालन शुरू हुआ। लेकिन धौलपुर मार्ग पर रोडवेज बस पूरी तरह बंद रही।

बस चालक अनिल शर्मा, गब्बर, महेंद्र आदि ने बताया कि हिट एंड रन कानून में नए कड़े प्रावधानों के चलते चालकों का काम करना मुश्किल हो जाएगा। किसी भी चालक को दुर्घटना के बाद मौके पर रुकने से भारी मुश्किलों का पड़ जाता है। अक्सर कर भीड़ उन्हें अपने निशाने पर ले लेती है। जिसकी चलते कई बार वाहनों में आग लगा देते है और चालकों से भी मारपीट में गंभीर चोटें आ जाती है। कई बार चालकों को अपनी जान देकर इसका खामियाजा चुकाना पड़ता है। ऐसे में हिट एंड रन केस में लागू किए गए प्रावधानों के चलते चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। इसी के चलते चालक नए कानून का विरोध कर रहे हैं।

ड्राइवरों ने जल्द कानूनी प्रावधानों में परिवर्तन नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

Related Articles