महान साहित्यकार टी सी प्रकाश की जयंती : शिमला में देशभर की 251 प्रतिभाओं का होगा सम्मान
महान साहित्यकार टी सी प्रकाश की जयंती : शिमला में देशभर की 251 प्रतिभाओं का होगा सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
खेतड़ी : शेखावाटी के महान साहित्यकार पत्रकार लेखक स्व टी सी प्रकाश जी की 91वी जयंती के अवसर पर खेल मैदान शिमला में 02 जनवरी मंगलवार को दोपहर 11.30 बजे आयोजित भव्य सम्मान समारोह में देशभर की 251 प्रतिभाओ का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक रामानन्द शर्मा ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ जितेंद्र सिंह होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरित ऋषि डॉ हरि सिंह गोदारा करेंगे। कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ एल सी जोशी गुरुग्राम हरियाणा होंगे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में इंजीनियर संदीप नेहरा, विश्व के महान मूर्तिकार मातूराम वर्मा, डॉक्टर लोकेश मान जयपुर, सूचना जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक लीलाधर दोचानियां, गलता पीठ के राघवाचार्य सौरभ राघवाचार्य, योगी ज्योति नाथ, रमेश यादव जिला परिवहन अधिकारी खेतड़ी, डॉ अंबिका दत्त कौशिक, राव ईश्वर सिंह यादव, राजेन्द्र यादव CMHO नीमकाथाना, विजय पांडे चेयरमैन नगर पालिका सिंघाना, डॉक्टर एसपी यादव, अशोक शर्मा, धर्मपाल यादब, सरपंच डॉक्टर किशोरी लाल यादव, हरिकिशन यादव प्रधान बुहाना, रामचंद्र बोहरा अध्यक्ष यादव महासभा, विजय सिंह यादव चेयरमैन, एडवोकेट दिनेश कुमार सांखला डायरेक्टर, नवीन यादव निदेशक, रामगोपाल भूरिया, सरदार मल थानेदार बबाई, सीताराम जाट, सुधीर गुप्ता खेतड़ी, वीरेंद्र सिंह डीएसटी टीम प्रभारी सीकर, बजरंग लाल बबलू, राहुल गांधी विचार मंच के अध्यक्ष पूरण मल सुरोलिया, राजेंद्र यादव, लोकेश शर्मा AEN खेतड़ी, अनिल शर्मा दलोता, सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली के अटॉर्नी जनरल एडवोकेट हिमांशु उपाध्याय, शकुंतला यादव डेली गेट, उमेद सिंह मान , डीपी शास्त्री नई दिल्ली, निरीक्षक डाकघर खेतड़ी नगर मुकेश सोनी, बजरंग सिंह चारावास पूर्व प्रधान खेतड़ी, श्रवण दत्त नारनोलिया होंगे। कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले पत्रकारों साहित्यकारों व लेखको का भी सम्मान किया जाएगा।