[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डीजीपी रहे उमेश मिश्रा में 5 मिनट में वीआरएस मांगा:सीएम ने कहा- अन्य को मौका मिले; दिल्ली से आए फोन से बदला सब कुछ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डीजीपी रहे उमेश मिश्रा में 5 मिनट में वीआरएस मांगा:सीएम ने कहा- अन्य को मौका मिले; दिल्ली से आए फोन से बदला सब कुछ

डीजीपी रहे उमेश मिश्रा में 5 मिनट में वीआरएस मांगा:सीएम ने कहा- अन्य को मौका मिले; दिल्ली से आए फोन से बदला सब कुछ

जयपुर : पूर्व डीजीपी उमेश मिश्रा को वीआरएस मांगने और मंजूर हाेने में महज चार घंटे लगे। शुक्रवार काे सीएम भजन लाल शर्मा के दिल्ली जाने के बाद केन्द्र ने राज्य सरकार से डीजीपी पद के लिए पैनल मांगा था। इसकी सूचना डीजीपी उमेश मिश्रा काे लगी ताे उन्हाेंने कार्मिक विभाग से जानकारी ली। इसी दाैरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का मिश्रा के पास दिल्ली से फोन आया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि…किसी अन्य आईपीएस को भी मौका मिलना चाहिए। इसके बाद करीब 3 बजे डीजीपी ने वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया। शाम सात बजे वीआरएस मंजूर कर सरकार ने यूआर साहू काे कार्यवाहक डीजीपी बनाने की घोषणा कर दी। सरकार ने डीजीपी के लिए पैनल यूपीएससी को भेजा है। पैनल में उन अफसरों के नाम हैं, जिनकी सर्विस 30 साल से ज्यादा है। वीआरएस मंजूर होते ही मिश्रा ने सरकारी आवास छाेड़ दिया।

डीजीपी साहू ने पद संभाला
वरिष्ठ आईपीएस अफसर यूआर साहू ने पुलिस मुख्यालय में कार्यवाहक डीजीपी का कार्यभार संभाल लिया। साहू को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। साहू राजस्थान पुलिस के 36 वें डीजीपी हैं। इस मौके पर साहू ने कहा कि-महिला अपराध, गैंगवार और साइबर क्राइम रोकना पहली प्राथमिकता है।

साहू के स्थायी होने की संभावना
नवंबर 2024 में मिश्रा का रिटायरमेंट था। इससे पहले यूआर साहू सहित 4आईपीएस रिटायर हाे जाते। मिश्रा के पद छाेड़ने के बाद साहू काे माैका मिला है। पैनल में साहू या कोई अन्य स्थायी डीजीपी बना सकते हैं। हालांकि साहू के स्थायी डीजीपी बनने की सर्वाधिक है। वर्ष 2018 में कांग्रेस ने सत्ता में आते ही डीजीपी ओपी गल्हाेत्रा काे हटाकर कपिल गर्ग काे डीजीपी बनाया था।

Related Articles