राजस्थान पुलिस का क्राइम कंट्रोल के लिए अभियान:3 दिन तक अपराधियों के खिलाफ होगी कार्रवाई, अधिकारी खुद फील्ड में उतरे
राजस्थान पुलिस का क्राइम कंट्रोल के लिए अभियान:3 दिन तक अपराधियों के खिलाफ होगी कार्रवाई, अधिकारी खुद फील्ड में उतरे

जयपुर : राजस्थान पुलिस ने अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रदेशभर में अभियान शुरू किया है। डीजीपी के आदेश पर आज से तीन दिनों तक प्रदेश में अपराधियों, असामाजिक तत्वों के खिलाफ सघन कार्रवाई शुरू की गई है। सभी जिलों की पुलिस टीमें दबिश और धरपकड़ की कार्रवाई कर रही है।
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन की निगरानी में चलाए जा रहे इस अभियान की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सभी रेंज आईजी को दी गई है। एसपी और डीसीपी खुद फील्ड में जाकर अभियान के तहत कार्रवाई को करवा रहे हैं।
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि आर्म्स, आबकारी व एनडीपीएस एक्ट, हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर, स्थायी वारंटी, इनामी और जघन्य अपराधों में वांछित असामाजिक तत्वों के खिलाफ यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों को फील्ड में जाकर बदमाशों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के वीडियो बनाने के लिए भी कहा गया है। सोशल मीडिया पर गैंगस्टर को लाइक, कमेंट और फॉलो करने वालों के खिलाफ इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस एक्शन लेगी। जिन लोगों को पहले समझाकर छोड़ा गया और वह दोबारा से गैंगस्टर को फॉलो कर रहे हैं, उनके खिलाफ मुकदमे बनाकर कार्रवाई के लिए कहा गया है।
रेंज आईजी कर रहे मॉनिटरिंग, ऑपरेशन का देंगे फीडबैक
दिनेश एमएन ने बताया कि सभी रेंज आईजी को इन बदमाशों को लेकर कार्रवाई के लिए कहा गया है। सभी रेंज आईजी अभय कमांड रूम में जाकर ऑपरेशन को देख रहे हैं। शाम को सभी रेंज आईजी फीडबैक देंगे कि उनकी रेंज में किस एसपी ने कितनी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई की रिपोर्ट एडीजी को शाम तक दी जानी है। इसके बाद डीजीपी को 3 दिन चलने वाली इस कार्रवाई का फीडबैक दिया जाएगा। बेहतर काम करने वाले एसपी को आने वाले समय में इसका फायदा भी मिलेगा। राजस्थान की बीकानेर रेंज आईजी की ओर से इस तरह के ऑपरेशन पर बेहतर काम किया जाता है। क्राइम कंट्रोल को लेकर बीकानेर रेंज बेहतर काम करती है।
सीएम को मिले फीडबैक के बाद ऑपरेशन किया शुरू
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को जयपुर सिटी सहित अन्य जिलों से मिले फीडबैक के बाद सीएम ने डीजीपी को कड़े कदम उठाने के लिए कहा था। इस पर डीजीपी ने देर रात सभी रेंज आईजी और एसपी को कार्रवाई के आदेश दिए थे। डीजीपी ने एडीजी क्राइम दिनेश एमएन को सुपरविजन की जिम्मेदारी देते हुए यह ऑपरेशन कराने के लिए कहा। इस पर सभी एसपी ने बदमाशों के ठिकानों पर सुबह से ही कार्रवाई शुरू कर दी है।