झुंझुनूं : प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट मरीज सामने आने के बाद जिला प्रशासन व चिकित्सा अलर्ट नजर आ रहा है। मंगलवार को जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की ओर से मॉकड्रिल की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारी लाल शर्मा व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजकुमार डांगी ने बीडीके अस्पताल में पहुंच कर ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू वार्ड का निरीक्षण कर पीएमओ डॉ कमलेश झाझड़िया से व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
सीएमएचओ ने बताया कि जिले में लेब टेस्टिंग, दवाओं, ऑक्सीजन प्लांट आदि की कोई कमी नहीं है। हर दिन 200 सैम्पल लिये जा रहे हैं। मॉकड्रिल में जिले की सभी पीएचसी, सीएचसी, उप जिला अस्पताल, जिला अस्पताल एवं निजी अस्पताल में सामान्य जानकारी, उपलब्ध बेड, मानव संसाधन, एम्बुलेंस सुविधा, जांच सुविधाएं, दवाई उपलब्धता, उपकरण एवं तकनीकी सुविधाएं आदि बिंदुओं की जांच करते हुए विभागीय कार्मिको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।