[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

निफ्टू के राष्ट्रीय सचिव ने सांसद को ज्ञापन देकर ट्रेड यूनियनों की कमेटियों में नामांकन करवाने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

निफ्टू के राष्ट्रीय सचिव ने सांसद को ज्ञापन देकर ट्रेड यूनियनों की कमेटियों में नामांकन करवाने की मांग

निफ्टू के राष्ट्रीय सचिव ने सांसद को ज्ञापन देकर ट्रेड यूनियनों की कमेटियों में नामांकन करवाने की मांग

खेतडीनगर : कल की निफ्टी यूनियन के राष्ट्रीय सचिव ने झुंझुनू सांसद को ज्ञापन सौंप कर श्रम मंत्रालय के अधीन आने वाली ट्रेड यूनियन की कमेटी में नामांकन करवाने की मांग की निफ्टी के राष्ट्रीय सचिव राजकुमार बड़ेटिया ने बताया कि रविवार को झुंझुनूं सांसद नरेंद्र खीचड़ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि नेशनल फ्रंट आफॅ इंडियन ट्रेड युनियनस का श्रम मंत्रालय भारत सरकार के अधीन आने वाली किसी भी ट्रेड यूनियनों की कमेटियों में नामांकन करवाया जाए। श्रम मंत्रालय में ट्रेड यूनियन से समबन्धित विभिन्न कमेटीया है।

जैसे ESI चाईल्ड लेबर मिनिमन वेज कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO), कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC), खान सुरक्षा महानिदेशालय (DGMS) अन्य किसी भी श्रम मंत्रालय भारत सरकार की कमेटी में सदस्य नियुक्ती नामांकन की मांग की। जिसपर झुंझुनूं सांसद नरेंद्र खीचड़ ने श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र लिखकर निफ्टू के राष्ट्रीय सचिव राजकुमार बाडेटिया भारत सरकार के अधीन आने वाली श्रम मंत्रालय की कमेटियों में किसी एक कमेटी में शामिल करने की अनुसंसा की है।

Related Articles