[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लुटेरों ने मां-बेटी समेत तीन का गला रेता:महिला की मौत, परिवार गया था शादी में; पहचान होने के डर से की हत्या


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जोधपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

लुटेरों ने मां-बेटी समेत तीन का गला रेता:महिला की मौत, परिवार गया था शादी में; पहचान होने के डर से की हत्या

लुटेरों ने मां-बेटी समेत तीन का गला रेता:महिला की मौत, परिवार गया था शादी में; पहचान होने के डर से की हत्या

जोधपुर : लूट के इरादे से घर में घुसे दो बदमाशों ने मां-बेटी समेत 3 का चाकू से गला रेत दिया। हमले में महिला की मौत हो गई और दो बच्चियों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना जोधपुर के बिलाड़ा इलाके में लांबा गांव की शनिवार रात 10:30 बजे की है। वारदात के समय परिवार के लोग गांव में शादी में गए थे। बदमाशों के जाने के बाद घायल बच्ची ने अपने दादा को कॉल कर घटना की जानकारी दी।

ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि लांबा निवासी महेंद्र का परिवार घर से 500 मीटर दूर गांव में ही शादी में गया था। घर पर उसकी पत्नी अंजलि उर्फ अंजू (27) , एक साल की बेटी काविया उर्फ काव्या और भतीजी कुसुम उर्फ खुशी (12) थी। रात साढ़े दस बजे पड़ोस के दो युवक लूट के इरादे से घर में घुसे। कमरे में सामान खंगाल रहे थे, तभी अंजू की नींद खुल गई। उसने ई-मित्र संचालक अनिल (20) और साहिल खान (19) को पहचान लिया। अंजू चिल्लाने लगी तो पोल खुलने के डर से दोनों ने चाकू से अंजू का गला रेत दिया। आवाज होने पर अंजलि की भतीजी जाग गई।

अंजलि उर्फ अंजू, जिसकी बदमाशों ने चाकू से वार कर हत्या कर दी।
अंजलि उर्फ अंजू, जिसकी बदमाशों ने चाकू से वार कर हत्या कर दी।

कुसुम छत पर चढ़कर बचाने के लिए आवाज लगाने लगी। आरोपी छत से कुसुम को पकड़ कर लाए और चाकू से गले पर वार किए। अंजू की 1 साल की बेटी पर भी चाकू से हमला किया। इसके बाद बदमाश फरार हो गए।

बदमाशों के हमले में घायल एक साल की काविया उर्फ काव्या।
बदमाशों के हमले में घायल एक साल की काविया उर्फ काव्या।

ऐसे हुआ खुलासा
आरोपियों के जाने के बाद कुसुम ने दादा चैनाराम को कॉल किया और बताया कि ई- मित्र संचालक अनिल और साहिल ने चाची, काविया और मेरे ऊपर चाकू से हमला कर दिया है। चैनाराम परिजन के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। तीनों को लेकर बिलाड़ा के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टराें ने अंजू को मृत घोषित कर दिया। दोनों बच्चियों को भर्ती कर लिया। रविवार सुबह दोनों बच्चियों को जोधपुर रेफर कर दिया। सूचना पर रात साढ़े बारह बजे पुलिस और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।

घायल कुसुम उर्फ खुशी। हमला होते देखकर बच्ची घर की छत पर जाकर चिल्लाने लगी थी।
घायल कुसुम उर्फ खुशी। हमला होते देखकर बच्ची घर की छत पर जाकर चिल्लाने लगी थी।

पुलिस ने बच्ची के बताए अनुसार बदमाशों की तलाश शुरू की। पुलिस ने सुबह 4:30 बजे साहिल के घर दबिश दी। जहां अनिल भी छिपा हुआ था। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि घटना के समय महिला जाग गई थी। उसने पहचान लिया था। पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने हत्या कर दी।

घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर इकट्‌ठा हो गए।
घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर इकट्‌ठा हो गए।

पहले की थी रेकी
बदमाशों ने वारदात से पहले रेकी की थी। आरोपी अनिल ने शाम को अंजू की सास शम्मू देवी को कॉल कर पेंशन चालू करने के लिए डॉक्यूमेंट मांगे थे। शम्मू ने कहा कि वह शादी में आई हुई है। युवक को यकीन हो गया कि घर में कोई नहीं है। इसलिए लूट करना आसान रहेगा और किसी को पता नहीं चलेगा।

बदमाश साहिल और अनिल। अनिल ई-मित्र संचालक है।
बदमाश साहिल और अनिल। अनिल ई-मित्र संचालक है।

शादी में चली तो नहीं होता मर्डर
महिला अंजू का पति महेंद्र ड्राइवर है और ट्रक चलाता है। शादी में शामिल होने के लिए सास ने अंजू को भी साथ चलने के लिए बोला था, लेकिन उसने यह कहकर मना कर दिया था कि उसकी बेटी एक साल की है। सर्दी का मौसम है, इसलिए आप चली जाइए। अंजू की सास घर के बाहर गेट पर ताला लगाकर शादी मे शामिल होने के लिए चली गई। घर में बहू अकेली नहीं रहे, इसके लिए कुसुम को भी चाची के पास सुला दिया था।

Related Articles